Daylight Robbery in Pathardih: गुरु नानक कॉलेज की छात्रा बनी लूट की शिकार, पाथरडीह अंबेडकर चौक के पास दिनदहाड़े वारदात
Daylight Robbery in Pathardih: क्षेत्र में बढ़ते अपराध के बीच एक बार फिर Daylight Robbery in Pathardih की सनसनीखेज घटना सामने आई है। धनबाद के पाथरडीह न्यू माइंस कॉलोनी निवासी और गुरु नानक कॉलेज की छात्रा श्रेया सुपकार से गुरुवार को दिन के उजाले में दो बाइक सवार लुटेरों ने ₹50,000 की छिनतई कर ली और मौके से फरार हो गए। यह घटना पाथरडीह के अंबेडकर चौक के समीप उस वक्त हुई जब छात्रा अपने पिता के साथ बैंक से पैसे निकाल कर लौट रही थी।
पैसे नहीं तो पर्स सही: लुटेरों का दुस्साहस
छात्रा श्रेया अपने पिता उत्तम सुपकार के साथ डिगवाडीह स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से पैसे निकाल कर लौट रही थी। जैसे ही वह अंबेडकर चौक के समीप पहुंची, पीछे से दो बाइक सवार बदमाशों ने पहले मोबाइल छीनने की कोशिश की। मोबाइल नहीं छीन पाने पर उन्होंने झपट्टा मारकर छात्रा का पर्स छीन लिया, जिसमें ₹50,000 नकद रखे थे।
CCTV फुटेज में काले पल्सर पर सवार अपराधी
घटना के बाद जब पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की तो पाया कि अपराधी अजमेरा होते हुए पाथरडीह स्टैंड की ओर भागे। कैमरे में एक काली पल्सर बाइक पर सवार दो युवक स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।
लगातार बढ़ रही घटनाओं से दहशत में लोग
यह कोई पहली घटना नहीं है। पाथरडीह में हाल के दिनों में इस तरह की कई वारदातें हो चुकी हैं। लगातार हो रही घटनाओं ने क्षेत्रवासियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और दिनदहाड़े सड़कों पर चलने से भी डरने लगे हैं।
पुलिस कर रही जांच, लेकिन सवाल बरकरार
पुलिस भले ही जांच में जुटी हो, लेकिन ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। आम लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर कब तक अपराधी इस तरह से खुलेआम वारदातों को अंजाम देते रहेंगे और प्रशासन मौन बना रहेगा।