Sunday, September 8, 2024
Homeदेवघरदेवघर से 16 साइबर अपराधी अरेस्ट | 21 मोबाइल सहित 27 सिमकार्ड,...

देवघर से 16 साइबर अपराधी अरेस्ट | 21 मोबाइल सहित 27 सिमकार्ड, एक एटीएम व एक नोटबुक जब्त,गिरफ्तारी के दौरान प्रतिबिंब एप में अपलोड 10 मोबाइल नंबर भी मिले

देवघर : देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने जिले के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सिमरा मोड़ जंगल सहित सारवां थानांतर्गत के जलहरा, पाथरौल थाना क्षेत्र के टंडेरी मलमला व मधुपुर थाना क्षेत्र के केरगढ़ा गांव में छापेमारी कर 16 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया. इन आरोपितों के पास से 21 मोबाइल सहित 27 सिमकार्ड, एक एटीएम व एक नाेटबुक जब्त किया. वहीं इनलोगों के पास प्रतिबिंब एप में अपलोड 10 मोबाइल नंबर भी मिले हैं.


सरकारी पदाधिकारी व कस्टमर अधिकारी बन करते थे ठगी


जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि उक्त सभी आरोपित फर्जी बैंक अधिकारी/कृषि पदाधिकारी व विभिन्न बैंकों सहित प्रतिष्ठानों के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर साइबर अपराध करते हैं. इनलोगों के पास से जब्त् नोटबुक में हिसाब भी लिखा हुआ है, जिसकी जांच करायी जा रही है. साइबर थाने में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट में पेशी के बाद इन सभी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पहुंचा दिया.


चार थाना क्षेत्रों से 16 साइबर ठगों को किया गया गिरफ्तार


पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार साइबर आरोपितों में सारवां के जलहरा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार राय, पप्पू कुमार यादव, मधुपुर के केसरगढ़ा गांव निवासी निरंजन दास, राजेंद्र कुमार दास, पाथरौल के मलमला गांव निवासी प्रवीण कुमार दास, सिटू कुमार दास, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के झुनाकी गांव निवासी विक्रम कुमार दास, धुधुवाजोरी गांव निवासी संजय राणा, बरदेही गांव निवासी अनिल कुमार दास, कुंदन कुमार सुमन, सारठ थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी रितेश दास, बभनकुंड गांव निवासी राहुल दास, सुमित कुमार दास, चरकमारा गांव निवासी मुन्ना दास व शुभम कुमार दास शामिल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023