DHANBAD : आईआईटी आईएसएम का 98 फाउंडेशन डे आज, 43 वां दीक्षांत समारोह की तैयारी भी पूरी

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

धनबाद : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भारतीय खनन विद्यापीठ धनबाद में 98 फाउंडेशन डे की सारी तैयारियां हो चुकी है यह कार्यक्रम  9 दिसंबर को संस्थान के गोल्डन जुबली लेक्चर हॉल में आयोजित की जाएगी। जबकि आगामी 10 दिसंबर को संस्थान का 43 वां दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे राष्ट्र के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उपस्थित रहेंगे जो पास आउट छात्र छात्राओं को डिग्री देने की शुरुआत करेंगे। 9 दिसंबर को फाउंडेशन डे पर मुख्य अतिथि होंगे गवर्नर झारखंड राधाकृष्णन। जब कि अन्य  अतिथियों  में आईआईटी आईएसएम के निदेशक  प्रो. जी.के. पटनायक, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह शिरकत करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को संस्थान में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी गई।कार्यक्रम में 1512 सिल्वर और गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। साथ ही लंबे समय से कार्य करने वाले आठ कर्मचारियों को लॉन्ग सर्विस अवार्ड दिया जाएगा। इंदर मोहन थापर रिसर्च अवॉर्ड 16 लोगों को दिया जाएगा स्पेशल क्रांतिकारी अवार्ड 13 लोगों को दिया जाएगा उक्त कार्यक्रम संस्थान के पेनमैन हाल में शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। समारोह में बीटेक की 806 डुएल डिग्री बीटेक तथा एम टेक 20, मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 69 मास्टर ऑफ़ साइंस 145 मास्टर ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी 95, मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी 311 इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी का 66 अर्थात कुल हुए 1512. इसके अलावा पी एचडी 372, पीजी डिप्लोमा 35. इसमें मुख्य अतिथि द्वारा गोल्ड मेडल 1, सिल्वर मेडल 15 स्पॉन्सर्ड मिडिल 19 बेस्ट थीसिस अवार्ड 9 होंगे। प्रेस वार्ता में बताया गया कि यह दीक्षांत समारोह संस्थान का 43 व दीक्षांत समारोह है। कार्यक्रम की शुरुआत दीक्षांत समारोह की शुरुआत सुबह 9:00 बजे से होगी। इसमें अर्पण दास B.Tech इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल दिया जाएगा इस छात्रा का नामांकन जे ईई एडवांस के द्वारा हाई सीपी ओजीपीए के आधार पर हुआ था इसने अपनी पूरी डिग्री बिल्कुल समय से पूरे की। दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ संबोधित करेंगे।  9 दिसंबर को संस्थान संस्थान संस्थान के गोल्डन जुबली हॉल में शाम 4:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी इसमें मुख्य अतिथि होंगे झारखंड के गवर्नर सी पी राधे कृष्णन जबकि मौके पर धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह तथा चेयरपर्सन होंगे प्रो. प्रेम भारत बीओ जी आई ए टी आई एस एम धनबाद। 9 दिसंबर को  आईआईटी आईएसएम का 98 वां  स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसे झारखंड के गवर्नर राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। प्रेस वार्ता में आईआईटी आईएसएम धनबाद के वर्तमान निदेशक जेपी पटनायक डिप्टी डायरेक्टर डॉ धीरज कुमार मीडिया प्रभारी रजनी सिंह सहित अन्य उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *