धनबाद : बीसीसीएल के कोल कर्मी एवं उनके आश्रितगण द्वारा कोयला भवन के समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठकर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा 9.4.0 के तहत गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोल कर्मियों को मेडिकल बोर्ड गठन कर उनका चिकित्सा प्रशिक्षण करवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल दिया गया। जिसमें आश्रितगण द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों से गंभीर बीमारी जैसे लकवा, कैंसर, टीवी, किडनी, हृदय रोग पूर्ण लिवर फैलियर इन्हीं 6 गंभीर बीमारियों से इनके पिता ग्रसित है, जिसमें कोल इंडिया के NCWA का पारा 9.4.0 के तहत यह प्रावधान है कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोल कर्मियों को मेडिकल बोर्ड का गठन कर उनका चिकित्सा परीक्षण किया जाए, लेकिन वर्तमान में कोल इंडिया के विशेष प्रबंधक मेडिकल अनफिट को घोषित रूप से बंद कर रखा गया है एवं पूर्व में जिन कुल कर्मियों को मेडिकल अनफिट किया जा चुका है. उनके आश्रितों को नियोजन ना देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है, जिसके कारण अस्तित्व को भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसलिए आश्रितों द्वारा बीसीसीएल कोयला भवन मुख्यालय गेट के समीप भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होना पड़ा। हम लोगों की मांग पूरी हो जिसको लेकर इसलिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वही आगे अस्तित्व का कहना है कि अगर इस भूख हड़ताल से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना क्षति होती है तो उसका जिम्मेदार स्वयं बीसीसीएल प्रबंधन होगा और अंतत यह निवेदन किया गया NCWA का पारा 9.4.0 को जल्द से चालू कर गंभीर बीमारी से ग्रसित कोल कर्मियों को मेडिकल बोर्ड का गठन कर उनका चिकित्सा परीक्षण किया जाए एवं पूर्व में जिन कुल कर्मियों को मेडिकल अनफिट किया जा चुका है उनके आश्रितों को जल्द नियोजन दिया जाए।
Related Posts
JEET KA JASHN : राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाजपा की हुई शानदार जीत के बाद धनबाद के भाजपाईयों ने निकाला जुलूस, बांटे मिठाई, छोड़े पटाखे
जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि जनता का अपार समर्थन भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी।
DHANBAD : शहीद श्यामल चक्रवर्ती को नागरिक सम्मान देने की पहल करे सरकार-आनंद महतो
बैठक में मुख्य रूप से मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो, स्मारक समिति के संरक्षक काशीनाथ चटर्जी एवं मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान उपस्थित थे। शहादत दिवस पर मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पी के राय कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अली इमाम खान होंगे।
DHANBAD | विश्व हृदय दिवस पर “रन फॉर हार्ट” का आयोजन
DHANBAD | 29 सितंबर 2023 को मनाए जाने वाले विश्व हृदय दिवस को लेकर इमेजिका हेल्थ स्कैन मे संवाददाता सम्मेलन…