धनबाद : बीसीसीएल के कोल कर्मी एवं उनके आश्रितगण द्वारा कोयला भवन के समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठकर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा 9.4.0 के तहत गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोल कर्मियों को मेडिकल बोर्ड गठन कर उनका चिकित्सा प्रशिक्षण करवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल दिया गया। जिसमें आश्रितगण द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों से गंभीर बीमारी जैसे लकवा, कैंसर, टीवी, किडनी, हृदय रोग पूर्ण लिवर फैलियर इन्हीं 6 गंभीर बीमारियों से इनके पिता ग्रसित है, जिसमें कोल इंडिया के NCWA का पारा 9.4.0 के तहत यह प्रावधान है कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोल कर्मियों को मेडिकल बोर्ड का गठन कर उनका चिकित्सा परीक्षण किया जाए, लेकिन वर्तमान में कोल इंडिया के विशेष प्रबंधक मेडिकल अनफिट को घोषित रूप से बंद कर रखा गया है एवं पूर्व में जिन कुल कर्मियों को मेडिकल अनफिट किया जा चुका है. उनके आश्रितों को नियोजन ना देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है, जिसके कारण अस्तित्व को भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसलिए आश्रितों द्वारा बीसीसीएल कोयला भवन मुख्यालय गेट के समीप भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होना पड़ा। हम लोगों की मांग पूरी हो जिसको लेकर इसलिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वही आगे अस्तित्व का कहना है कि अगर इस भूख हड़ताल से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना क्षति होती है तो उसका जिम्मेदार स्वयं बीसीसीएल प्रबंधन होगा और अंतत यह निवेदन किया गया NCWA का पारा 9.4.0 को जल्द से चालू कर गंभीर बीमारी से ग्रसित कोल कर्मियों को मेडिकल बोर्ड का गठन कर उनका चिकित्सा परीक्षण किया जाए एवं पूर्व में जिन कुल कर्मियों को मेडिकल अनफिट किया जा चुका है उनके आश्रितों को जल्द नियोजन दिया जाए।
Related Posts
DHANBAD | लालमणि के बुजुर्गों ने सभी को दी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | सहयोगी नगर, सबलपुर स्थित कल्याण विभाग…
DHANBAD | सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति का 10 वां सामूहिक विवाह कार्यक्रम 17 जनवरी को
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp 10 वें वर्ष 101 जोड़े लड़के और लड़कियों…
जनसंवाद यात्रा की सफलता को लेकर पुटकी में कांग्रेस की बैठक, पहुंचे जिलाध्यक्ष संतोष सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Dhanbad : आज दिनांक 31/07/2024 को पुटकी स्थित…