धनबाद : बीसीसीएल के कोल कर्मी एवं उनके आश्रितगण द्वारा कोयला भवन के समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठकर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा 9.4.0 के तहत गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोल कर्मियों को मेडिकल बोर्ड गठन कर उनका चिकित्सा प्रशिक्षण करवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल दिया गया। जिसमें आश्रितगण द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों से गंभीर बीमारी जैसे लकवा, कैंसर, टीवी, किडनी, हृदय रोग पूर्ण लिवर फैलियर इन्हीं 6 गंभीर बीमारियों से इनके पिता ग्रसित है, जिसमें कोल इंडिया के NCWA का पारा 9.4.0 के तहत यह प्रावधान है कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोल कर्मियों को मेडिकल बोर्ड का गठन कर उनका चिकित्सा परीक्षण किया जाए, लेकिन वर्तमान में कोल इंडिया के विशेष प्रबंधक मेडिकल अनफिट को घोषित रूप से बंद कर रखा गया है एवं पूर्व में जिन कुल कर्मियों को मेडिकल अनफिट किया जा चुका है. उनके आश्रितों को नियोजन ना देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है, जिसके कारण अस्तित्व को भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसलिए आश्रितों द्वारा बीसीसीएल कोयला भवन मुख्यालय गेट के समीप भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होना पड़ा। हम लोगों की मांग पूरी हो जिसको लेकर इसलिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वही आगे अस्तित्व का कहना है कि अगर इस भूख हड़ताल से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना क्षति होती है तो उसका जिम्मेदार स्वयं बीसीसीएल प्रबंधन होगा और अंतत यह निवेदन किया गया NCWA का पारा 9.4.0 को जल्द से चालू कर गंभीर बीमारी से ग्रसित कोल कर्मियों को मेडिकल बोर्ड का गठन कर उनका चिकित्सा परीक्षण किया जाए एवं पूर्व में जिन कुल कर्मियों को मेडिकल अनफिट किया जा चुका है उनके आश्रितों को जल्द नियोजन दिया जाए।
Related Posts
DHANBAD : उपायुक्त से मुलाकात के बाद आईएमए ने ली हड़ताल वापस
उपायुक्त ने आज अपने कार्यालय कक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और चिकित्सकों की समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भी मौजूद थे।
DHANBAD | धनबाद प्रेस क्लब की वार्षिक आम बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
DHANBAD | धनबाद प्रेस क्लब की वार्षिक आम बैठक 2023 का आयोजन रविवार को धनबाद क्लब के सभागार में किया…
DHANBAD | आजसू पार्टी ने बुजुर्गो की सेवा सम्मान कर दी नजरूल हक को 7वीं बरसी पर श्रद्धांजलि
DHANBAD | गुरुवार को आजसू पार्टी धनबाद के वरिय पूर्व जिला सातवीं बरसी पर मरहूम नजरुल हक की 7वीं बरसी…