
DHANBAD | धनबाद के सम्बोधी रिट्रीट में टेमरॉन कंपनी के द्वारा फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें मेंटर सुजीत कुमार गुप्ता ने करीब 50 फोटोग्राफरों को फैशन फोटोग्राफी एवम् टेमरॉन लेंस की तकनीक के बारे में जानकारी दी। टेमरॉन की ओर से रवि शंकर एवं कब्बीर आलम तथा मौके पर धनबाद डिस्ट्रिक्ट फटॉग्रफर्स ट्रेड एसोसिएशन (डीडीपीटीए) के अध्यक्ष अनील कुमार सिंह, सचिव मनीष शाह, साजिद खान, सुबोध कुमार, रंजीत जायसवाल एवं रंजीत कुमार गुप्ता उपस्थित थे।