DHANBAD | मंगलवार को बेकारबांध स्थित भगवती टावर,टिफिन बॉक्स सभागार में समाजिक कार्यकर्ता स्व. सुधीर रजक के स्मृति दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय धोबी महासंघ और संत गाडगे महाराज चैरिटेबल सोसायटी के राज्य कमिटी के तरह से आयोजित किया गया।स्व. सुधीर रजक की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। संत गाडगे महाराज चैरिटेबल के पदाधिकारियों ने स्व. सुधीर रजक के अच्छे आचरण और उनके सामाजिक चेतना को याद कर अपनी-अपनी राय रखी उपस्थित समाज के लोगों ने कहा स्व .सुधीर रजक एक बड़े समाजिक चिंतक थे। वे हमेशा मानवीय मूल्यों पर आधारित बातें करते थे तथा समाजवाद के कटृर समर्थक थे। इस अवसर पर उनके बड़े पुत्र अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिला सचिव संतोष रजक ने कहा कि वे बहुजन हिताय ,सर्वजन सुखाय और भाईचारा से संबंधित कई पत्रिकाओं के उप संपादक भी रह चुके थे।अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिला कमिटी के संरक्षक के पद पर रहकर हमेशा समाज को सहयोग करते रहते थे। इस अवसर पर संतोष रजक ने शंकरडीह, साहेबगंज रोड, धनबाद के समीप एक भुखंड में महामना महात्मा बुद्ध मेडिटेशन सेंटर नाम से 2000 ( दो हजार ) स्क्वायर फीट जमीन स्व. सुधीर रजक के नाम पर समाज को आवंटित करने की घोषणा की। पुण्यतिथि के क्षण में इस घोषणा का उपस्थित लोगों ने सराहा और धन्यवाद दिया। इस स्मृति दिवस पर मुख्य रूप से बोकारो चैरिटेबल सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष ललन आनंदकर, महासचिव अबधेश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार सिन्हा,महिला अध्यक्षा रानी कश्यप ने भाग लिया तथा धनबाद से संजय रजक, राजकुमार रजक, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद रजक समेत समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD | डीएवी कोयला नगर में पुरस्कार वितरण समारोह ‘प्रखर’ का भव्य आयोजन
DHANBAD | गुरुवार को डीएवी कोयला नगर में पुरस्कार वितरण समारोह ‘प्रखर’एक उपलब्धि का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया।…
DHANBAD | मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा ने आयोजित किया आकर्षक सावन मेला
DHANBAD | रविवार को अग्रसेन भवन हीरापुर में मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा द्वारा आयोजित सावन मेला का उद्घाटन डॉक्टर…
Election Impact: एक महीने में बनकर तैयार होगा धनबाद एयरपोर्ट, फ्लाईओवर का काम भी होगा शुरू
धनबाद। आखिरकार धनबाद में एयरपोर्ट की मांग चुनाव नजदीक आते ही पूरी हो ही गई। एक महीने के अंदर एयरपोर्ट…