DHANBAD | मंगलवार को बेकारबांध स्थित भगवती टावर,टिफिन बॉक्स सभागार में समाजिक कार्यकर्ता स्व. सुधीर रजक के स्मृति दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय धोबी महासंघ और संत गाडगे महाराज चैरिटेबल सोसायटी के राज्य कमिटी के तरह से आयोजित किया गया।स्व. सुधीर रजक की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। संत गाडगे महाराज चैरिटेबल के पदाधिकारियों ने स्व. सुधीर रजक के अच्छे आचरण और उनके सामाजिक चेतना को याद कर अपनी-अपनी राय रखी उपस्थित समाज के लोगों ने कहा स्व .सुधीर रजक एक बड़े समाजिक चिंतक थे। वे हमेशा मानवीय मूल्यों पर आधारित बातें करते थे तथा समाजवाद के कटृर समर्थक थे। इस अवसर पर उनके बड़े पुत्र अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिला सचिव संतोष रजक ने कहा कि वे बहुजन हिताय ,सर्वजन सुखाय और भाईचारा से संबंधित कई पत्रिकाओं के उप संपादक भी रह चुके थे।अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिला कमिटी के संरक्षक के पद पर रहकर हमेशा समाज को सहयोग करते रहते थे। इस अवसर पर संतोष रजक ने शंकरडीह, साहेबगंज रोड, धनबाद के समीप एक भुखंड में महामना महात्मा बुद्ध मेडिटेशन सेंटर नाम से 2000 ( दो हजार ) स्क्वायर फीट जमीन स्व. सुधीर रजक के नाम पर समाज को आवंटित करने की घोषणा की। पुण्यतिथि के क्षण में इस घोषणा का उपस्थित लोगों ने सराहा और धन्यवाद दिया। इस स्मृति दिवस पर मुख्य रूप से बोकारो चैरिटेबल सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष ललन आनंदकर, महासचिव अबधेश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार सिन्हा,महिला अध्यक्षा रानी कश्यप ने भाग लिया तथा धनबाद से संजय रजक, राजकुमार रजक, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद रजक समेत समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD : ट्रैफिक व्यवस्था व अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी, ब्लैक शीशे वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई
जिले के ट्रैफिक व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी और पूरे शहर का जायजा लिया गया. इस दौरान वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, DSP विधि व्यवस्था अरविंद बीन्हा, डीएसपी अमर पांडे ,धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता, सराय ढेला थाना प्रभारी विनय कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एक साथ निकले जहाँ मेमको मोड़ के समीप एक काले रंग के स्कॉर्पियो JH10CN 0027 जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी थी उसे रोक कर तत्काल शीशे से काली फिल्म हटाने को कहा गया और जुर्माना लगाया गया.
DHANBAD | एनएसयूआई नेताओं को फंसाया जा रहा है:संतोष कुमार सिंह
बीबीएमकेयू मामले को लेकर एसएसपी व सिटी एसपी से मिले जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, की निष्पक्ष जांच की मांग…
DHANBAD | जदयू महिला जिलाध्यक्ष पद पुष्पा पांडेय का मनोनयन होने पर बधाई
DHANBAD | झारखण्ड प्रदेश जनता दल यू. के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो के निर्देश पर पार्टी के…