DHANBAD: तेतुलमारी स्थित सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा पर माला अर्पण कर एवं रक्तदान कर एनएसयूआई ने सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई । मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणविजय सिंह एव जेएमएम के वरिष्ठ नेता रतीलाल तथा मनोज रवानी मौजूद थे । कार्यक्रम में रक्त शिविर लगाया गया जहा बारी- बारी से सभी ने रक्तदान कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया ।एनएसयूआई के कतरास नगर अध्यक्ष साहिल अली ने रक्तदान कर नेताजी को याद करते हुए कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार आज भी युवाओं को उतना ही प्रेरित करती हैं जितना कि आजादी के आंदोलन के दौरान करती थीं एक बार उन्होंने कहा था कि तुम खुद की ताकत पर अगर भरोसा करो तो हर काम संभव है जबकि दूसरों से ली गई ताकतें उधार की होती हैं ।वहीं जिला सचिव आकाश प्रमाणिक एवं जिला मीडिया प्रभारी रवि शर्मा ने नेताजी को याद करते हुए कहा साथियों आज का दिन पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है और आज के युवा सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हैं। उनके विचार और उनके कथन आज भी भारतीय जनता के दिलों में बसे हुए हैं। उनके ऊर्जावान नारे आज भी प्रासंगिक हैं। जय हिंद का नारा लगाते ही माहौल देशभक्ति से भर जाता है। साथियों आज का दिन नेताजी के जीवन और त्याग व बलिदान से सीख लेना का दिन है। आज हमें उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।मौके पर उपस्थित जिला सचिव आकाश कुमार प्रमाणिक,जिला मीडिया प्रभारी रवि शर्मा,कतरास नगर अध्यक्ष साहिल अली,कतरास कॉलेज महासचिव अमन अंसारी,सागर कुमार,मोहम्मद अफरोज,मोहम्मद अमन,प्रकाश कुमार, सरोज कुमार,सन्नी कुमार मोजुद थे।
DHANBAD : एनएसयूआई ने रक्तदान कर मनाई नेताजी की जयंती
