DHANBAD | अक्षय कुमार की फ़िल्म “मिशन रानीगंज” में उपाध्याय के किरदार में नज़र आएंगे पुटकी के संजय भारद्वाज

35 सालों से थिएटर स्टेज शो करते आ रहे संजय, क्राइम पेट्रोल एवं भोजपुरी फ़िल्म में काम कर चूके हैं संजय भरद्वाज

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ” मिशन रानीगंज” 06 अक्टूबर को रिलीज हो रही है , अक्षय कुमार की फिल्म “मिशन रानीगंज ” माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन से प्रेरित है। गिल ने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में 64 लोगों को बचाने का काम किया था। फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह का किरदार करते नजर आएंगे। फ़िल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा नजर आएंगे। बॉलीवुड में मौका मिलना किसी चुनौती से कम नहीं, जहाँ लोग जिंदगी गुज़ार देते है मुम्बई में रह कर । वहीं बीसीसीएल के पीबी एरिया के भू सम्पदा विभाग में कार्यरत संजय भारद्वाज ने अपने हुनर और काबिलियत के बदौलत धनबाद में रह कर बॉलीवुड के जाने माने सितारों के साथ काम कर चुके हैं। संजय पिछले 35 सालों से थिएटर स्टेज शो करते आ रहे हैं, जिसमे भारत के लगभग 15 से अधिक राज्यों में दिल्ली, आगरा, भागलपुर, मुंगेर, बरियारपुर, दानापुर, पटना, आरा, मणिपुर, जगदलपुर, डेहरी, मुगलसराय, वाराणसी, आज़मगढ़, धामपुर, डालमियानगर, देहरादून, कोलकाता, छत्तीसगढ़, रांची, जमशेदपुर, सम्बलपुर, झारसुगुड़ा, गनगनियाँ,आसनसोल, कुल्टी, जमुड़िया जा कर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुके है, वे लगभग 250 से ज्यादा थिएटर एवं 5000 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक कर चुके हैं । श्री भारद्वाज कहतें हैं कि अभिनय एक ऐसा कार्य है जिसे करने से आदमी तनावमुक्त हो जाता है । अभी तक श्री भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, अभिनेता , सह अभिनेता, और नाट्य लेखन के लिए लगभग 900 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं । वे आरोही नाट्य मंच जो पुटकी की जानी मानी नाट्य संस्था है उसके डायरेक्टर भी हैं । वर्ष 2016 में इन्होंने अपने कदम फ़िल्म एवं सीरियल जगत में रखने का काम किया, जिसमें सोनी टीवी का मशहूर धारावाहिक “क्राइम पेट्रोल” में बतौर अभिनेता के रूप में कार्य कर चुकें हैं । वर्ष 2019 में भोजपुरी जगत की जानी-मानी फ़िल्म “बेटा होके त अईसन” में कॉलेज प्रोफेसर का किरदार बखूबी निभाया है । और अब ये 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म “मिशन रानीगंज” में एक बड़े कांट्रेक्टर (ठिकेदार) के किरदार में नज़र आएंगे । आज से 5 वर्ष पहले मिशन रानीगंज की पठकथा विपुल के रावल के द्वारा लिखी गई थी , और इसका संवाद दीपक किंगरानी के द्वारा लिखा गया है । उस समय स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल , फ़िल्म के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई पुटकी आये थे यहां उन्होंने कई जगहों पर जा कर लोकेशन का मुआयना भी किया। इस फ़िल्म के पठकथाकार बिपुल के रावल , फ़िल्म के संवाद लेखक दीपक किंगरानी, जी के साथ फ़िल्म के डायलॉग को लोकल लैंग्वेज में भी कन्वर्ट करने का काम किया हूँ । निर्देशक टीनू सुरेश देशाई के साथ साइट का अवलोकन , अभिनय करना, कास्टिंग निर्देशक की सहायता करने का काम किया है, विगत 5 वर्षों से इस फिल्म के लिए समर्पित हैं, इस फ़िल्म में उनकी संस्था आरोही नाट्य मंच के लगभग 50 से ज्यादा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका श्री भारद्वाज ने दिया है । फ़िल्म का ट्रेलर और गाना लॉन्च किया जा चुका है । मिशन रानीगंज की शूटिंग लंदन, मुम्बई और पश्चिम बंगाल के रानीगंज में की गई है। वीरता के प्रतीक स्व0 जसवंत सिंह गिल साहब को आज भी उनकी वीरता के लिए याद किया । श्री भारद्वाज इस मुकाम तक पहुंचने के लिए ओ अपनी पत्नी श्रीमती उर्मिला प्रसाद को श्रेय देतें हैं जो आज इस क्षेत्र में इनका बखूबी साथ निभा रहीं हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *