
DHANBAD | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर धनबाद सोसाइटी ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी द्वारा पार्क क्लिनिक धनबाद में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक अजय कुमार, पिंटू कुमार एवम् नवदेश यादव के सानिध्य में उपस्थित सदस्यों को बारीकी से योगासन का अभ्यास करवाया गया। योग प्रशिक्षक श्री कुमार ने कहा कि नियमित योग के अभ्यास से हृदय की बीमारी, रक्तचाप, लचीलापन बढ़ाने, और मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने, तनाव और चिंता को कम करने के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद सोसाइटी ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी की अध्यक्ष डॉ गायत्री सिंह, सचिव डॉ नेहा प्रियदर्शिनी, डॉ श्रेया करण संयुक्त सचिव, डॉ संगीता कर्ण, डॉ प्रतिभा राय डॉ वी एन चौधरी, डॉक्टर शिवानी झा, डॉक्टर नूपुर चंदन, डॉ मेजर चंदन, डॉ सुजीत किशोर करण, डॉ उर्मिला सिंह, डॉ कलावती पाण्डेय, डॉ रेणु उपाध्याय, डॉ साधना, डॉ नीतू सहाय, डॉ प्रभा रिटोलिया, डॉ मीना सिंह, डॉ अपूर्वा दत्ता संयुक्त सचिव, डॉ ईशा रानी, डॉ अपर्णा करण, श्रीमती सीमा (पोषण विशेषज्ञ), सात्विका झा@मिठू, अशोक सिंह, श्रीमती पापिया, महावीर, नवीन मंडल, निलॉय, राम मंडल आदि उपस्थित थे। शिविर में डी ए वी पब्लिक स्कूल कुसुंडा के वर्ग पांच के छात्र उज्ज्वल कुमार पंडित ने भी योगासन कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। वे सोसाइटी की सचिव डॉ नेहा प्रियदर्शिनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्क क्लीनिक की संचालिका डॉ संगीता कर्ण एवम् उनके सभी सम्मानित सहकर्मियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।