KATRAS | छाताबाद पांच नंबर निवासी अधिवक्ता कपिलदेव सिंह (75 वर्ष) का बुधवार को करीब पांच बजे निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। निचितपुर होस्पीटल में उन्होंने संध्या करीब पांच बजे अंतिम सांस ली। दिवंगत अधिवक्ता धनबाद बार एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र कुमार के पिता थे। दिवंगत कपिलदेव सिंह क्षेत्र के कभी दिग्गज कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री ओपी लाल के खास रह चूके थे। उनके निधन से कतरास कोयलांचल में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने लोग दिवंगत के आवास पर लगातार पहुंच रहे हैं। विधायक ढुलू महतो, कांग्रेस नेता अशोक प्रकास लाल, रणधीर ठाकुर, वरिय अधिवक्ता शाहनवाज हुसैन, राधेश्याम गोस्वामी, हैकल हुसैन, दीपनारायण भट्टाचार्य, ललन यादव, जागो प्रमुख चुन्ना यादव, पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, अधिवक्ता ऐनूल हक, विनोद शर्मा, प्रशांत सिंह, अशोक यादव, राजेश झा, भरत शर्मा, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मो अफसर छोटू, भाजपा मीडिया प्रभारी मुकेश झा, महेश पासवान, वशिष्ठ चौहान, मंजय पासवान, पप्पू सिंह, भरत महतो, डब्लू हाड़ी, गंगा हाड़ी समेत दर्जनों लोगों दिवगंत के आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिले और ढांढस बधाया। सूत्रों के मुताबिक कल दिनांक 22 जून सुबह दस बजे लिलोर स्थान में अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिवंगत ने अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।
Related Posts
Inauguration : हेल्थ प्लस फार्मा मेडिकल का पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा ने किया उद्घाटन
दुकान के प्रोपराइटर शमशाद आलम ने श्री झा को बुके देकर उनका स्वागत किया.
KASTRAS | रामकनाली यूनियन ऑफिस में बीसीकेयू के बैनर तले शोकसभा का आयोजन
KASTRAS | मंगलवार 14 नंवबर को दिन 12 बजे रामकनाली यूनियन ऑफिस में बीसीकेयू के बैनर तले एक शोकसभा का…
श्यामडीह से मालवाहक वाहन की चोरी,दो वाहनों का चोरी का प्रयास
कतरास :-श्यामडीह में चोरो ने एक मालवाहक वाहन की चोरी कर ली.जबकि दो अन्य मालवाहक वाहनों का चोरी करने का…