Saturday, July 27, 2024
HomeकतरासKATRAS | अधिवक्ता एवं जानेमाने कांग्रेसी नेता कपिलदेव सिंह का निधन, शोक...

KATRAS | अधिवक्ता एवं जानेमाने कांग्रेसी नेता कपिलदेव सिंह का निधन, शोक की लहर

KATRAS | छाताबाद पांच नंबर निवासी अधिवक्ता कपिलदेव सिंह (75 वर्ष) का बुधवार को करीब पांच बजे निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। निचितपुर होस्पीटल में उन्होंने संध्या करीब पांच बजे अंतिम सांस ली। दिवंगत अधिवक्ता धनबाद बार एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र कुमार के पिता थे। दिवंगत कपिलदेव सिंह क्षेत्र के कभी दिग्गज कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री ओपी लाल के खास रह चूके थे। उनके निधन से कतरास कोयलांचल में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने लोग दिवंगत के आवास पर लगातार पहुंच रहे हैं। विधायक ढुलू महतो, कांग्रेस नेता अशोक प्रकास लाल, रणधीर ठाकुर, वरिय अधिवक्ता शाहनवाज हुसैन, राधेश्याम गोस्वामी, हैकल हुसैन, दीपनारायण भट्टाचार्य, ललन यादव, जागो प्रमुख चुन्ना यादव, पार्षद प्रतिनिधि‍ मासूम खान, भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, अधिवक्ता ऐनूल हक, विनोद शर्मा, प्रशांत सिंह, अशोक यादव, राजेश झा, भरत शर्मा, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मो अफसर छोटू, भाजपा मीडिया प्रभारी मुकेश झा, महेश पासवान, वशिष्ठ चौहान, मंजय पासवान, पप्पू सिंह, भरत महतो, डब्लू हाड़ी, गंगा हाड़ी समेत दर्जनों लोगों दिवगंत के आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिले और ढांढस बधाया। सूत्रों के मुताबिक कल दिनांक 22 जून सुबह दस बजे लिलोर स्थान में अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिवंगत ने अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments