DHANBAD | अनुकंपा बहाली की मांग को लेकर 513 दिनों से धरना पर बैठे झमाडा आश्रितों ने 20 जुलाई गुरुवार को प्रबंधन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. आंदोलन में शामिल मेहराबुल अंसारी ने बताया कि अनुकंपा बहाली की मांग को लेकर तमाम लोग पिछले 513 दिन से धरना पर बैठे हैं. बावजूद प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. फलस्वरूप अब तक बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि झमाडा प्राधिकार को नगर विकास विभाग एंव आवास विभाग से स्पष्ट निर्देश मिला है कि मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नियोजन देने के लिए झमाडा सक्षम है. बावजूद प्रबंधन की तरफ से नियोजन की प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि झमाडा प्रबंधन की इस नीति से खिन्न होकर आश्रितों ने प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को उग्र प्रदर्शन करने का फैसला किया है. उसी फैसले के तहत 20 जुलाई गुरुवार को झमाडा के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक आश्रितों की बहाली नहीं हो जाती, प्रदर्शन जारी रहेगा.
Related Posts
Loksabha Election 2024: स्वस्थ लोकतंत्र के लिए युवा वोटरों की भी भागीदारी जरूरी : डीसी माधवी मिश्रा
समाहरणालय सभागार में डीसी कॉलेज के प्राचार्य तथा कैंपस एंबेसेडरों के साथ बैठक कर रही थीं। इसका उद्देश्य फर्स्ट टाइम वोटर्स तथा युवा वोटरों को वोटिंग के लिए प्रेरित करना था।
डीसी ने कहा कि चुनाव में मतदान करना हर मतदाता का दायित्व है। कुछ मतदाता सोचते हैं कि उनके एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा। जनप्रतिनिधि को चुनना हर मतदाता का अधिकार है।
DHANBAD | निर्वाचन शाखा की समीक्षा: 21 से 23 नवंबर तक प्रत्येक बूथ पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ
अर्हता रखने वाले महिला, पुरुष से आवेदन प्राप्त कर उसी दिन बीएलओ एप से करेंगे आवेदनों का निष्पादन Telegram Group…
दुर्घटना | ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत | घटना थापरनगर एवं मुगमा रेलवे स्टेशन के बीच सेंट्रल पुल के पास की
दुर्घटना | शनिवार की सुबह लोग जब उधर शौच के लिए गए, तो लोगों ने शव को रेलवे ट्रैक के…