
DHANBAD | अवैध अतिक्रमण को लेकर धनबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहें अभियान के तहत सोमवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान एसडीम कोर्ट कैंपस में लगे ठेलो को भी हटाया गया और पार्किंग स्थल की भी जांच की गई। हालांकि इस दौरान ठेकेदार ने जब कहा कि उन्होंने निगम से पार्किंग स्थल को अलॉट कराया है तो उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं इस दौरान सहायक नगर आयुक्त संतोषीनि मुर्मू ने बताया कि विगत दिनों ही सभी को हिदायत दी गई थी उसी क्रम में अतिक्रमण हटाया जा रहा है शहर को स्वच्छ और सुंदर रखना निगम की जिम्मेवारी है सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी। निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये तो जा रहे हैं लेकिन उसमें कोई सकारात्मक पहल नजर नहीं आते नतिजा अतिक्रमण हटने के दूसरे दिन फिर से सड़कों पर अतिक्रमण शुरू हो जाते है। निगम कार्रवाई तो करती है लेकिन पूरी तरह से अतिक्रमण पर रोक लगाने में विफल है ऐसे में ठोस और सख्त अभियान चलाने की जरूरत है तभी पूरी तरह अतिक्रमण खाली हो पाएगा, अन्यथा अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई में छोटे-मोटे दुकानदार पर कर्रवाई होगी जबकि बड़े दुकानदारो पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।