
DHANBAD | धनबाद जिला अंतर्गत ब्राह्मण बरारी मोदीभिठा बस्ती में तीन दिवसीय असित बरण चक्रवर्ती मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न। उत्तम चक्रवर्ती की देखरेख में सभी कार्यक्रम एवं प्रायोजक राणा चक्रवर्ती थे। तीन दिवसीय खेल का कमेंट्री शिबु बाऊरी ने किया।इस टुर्नामेंट में 12 टीम भागीदार हुए। फाइनल मैच में लोदना और जयरामपुर कोलियरी के बीच हुआ। फाइनल का खेल निर्धारित समय में ड्रा इसके बाद अंपायर के निर्णय से ट्राई ब्रेकर में लोदना ने जयरामपुर को 2–1से हराया। विजेता टीम लोदना को कप तथा आर्थिक रूप से पुरस्कृत किया गया एवं उपविजेता जयराम टीम छोटा कांस्य कप सहित आर्थिक रूप से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुरेश चक्रवर्ती, विशिष्ठ अतिथि माणिक्य चक्रवर्ती ,झारखण्ड रानीगंज कोलफिल्ड प्रर्यावरण एवं विस्थापन संरक्षण मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुरेश चन्द्र तिवारी एवं सुनील चक्रवर्ती ने विजेता टीम एवं उप विजेता टीम को तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस आयोजन के आयोजक मंडली में सर्वश्री राहुल चक्रवर्ती,संतोष बाउरी,लालटु बाउरी,पलटु बाउरी,कंचन चक्रवर्ती,परिमल मुखर्जी,दीपक महतो,माणिक महतो,सपन महतो,छुटु बाउरी,प्रेम बाउरी,भानु चक्रवर्ती,रीत चक्रवर्ती,परेश महतो,तपन महतो,काजू महतो, नेपाल महतो,अकलु चक्रवर्ती,मंजू चक्रवर्ती,रीना चक्रवर्ती का सराहनीय भूमिका रही है।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें