धनबाद: शुक्रवार 24 नवंबर को बाघमारा विधानसभा के लोहपट्टी पंचायत में कांग्रेस का हाथ, आपके साथ, आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा, का आयोजन किया गया, जिसमें मूलरूप से सरकार के जनकल्याण योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया एवं यहां के महिलाओं एवं पुरुषों ने भी अपने-अपने समस्याओं से जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया, जिस पर जिला अध्यक्ष ने सभी समस्याओं को निदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ कल लोहपटी पंचायत में होने वाली सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में सभी लोगों को अपनी अपनी समस्याओं को रखने का सुझाव दिया ताकि सभी लोगों को सरकार के जनकल्याणी योजना के तहत ऑन द स्पॉट लाभ मिल सके। जिसमें मुख्यरूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश राम, जयप्रकाश चौहान, मुखिया छोटेलाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, मुखिया छोटू महतो, जयप्रकाश चौहान आलम अंसारी, लाल महतो, राजेश दास, गंगाधर महतो, सुनीता देवी, गंगिया देवी, अनीता देवी, कलावती देवी, निशा देवी, सीमा कुमारी, सुमित्रा देवी, यशोदा देवी, मेदनी देवी, गगन देवी आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Related Posts
BAGHMARA : रोजगार की मांग लेकर कोल वाशरी के सामने ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी भी की. प्रदर्शन में राजू शर्मा, खानू महतो, नरेश महतो, गोपाल रवानी, सुरेश मरांडी, छोटेलाल मांझी, राजेश रविदास, कार्तिक महतो, संजय चौधरी, मनोज महतो, सोहन महतो, मधुसूदन महतो, सुनील मंडल, बिरजू नापित, संदीप ठाकुर समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
BAGHMARA | बाल विवाह मुक्त गांव बनाने का लिया गया शपथ
BAGHMARA | झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा गुरूवार को खानूडीह पंचायत के अंतर्गत खानूडीह आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विवाह, बाल…
BAGHMARA | रथटांड गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने जनशक्ति दल अध्यक्ष सूरज महतो को दिया आशीर्वाद, कहा-विधानसभा पहुंचाने के लिए हम तुम्हारे साथ
BAGHMARA | बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के निचितपुर-2 खोनाठी रथटांड गांव में जनशक्ति दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में…