
DHANBAD | आगामी 2, 3 और 4 दिसंबर को बाघमारा क्षेत्र में होने वाले बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर धनबाद परिषद में विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन और राज्य सरकार से निवेदन किया है कि जल्द कार्यक्रम की अनुमति जिला प्रशासन दे दें असमंजस की स्थिति में तैयारी पर पढ़ रहा है असर यह जनमानस के भावनाओं से जुड़ा हुआ कार्यक्रम विधायक ने कहा इसे राजनीतिक रंग न देते हुए लोगों के आस्था को ध्यान में रख जल्द दिया जाए अनुमति जिससे कार्यक्रम हो सके अच्छे से वही आगे मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा 10 लाख लोगों की बैठने की हमने की है तैयारी सुरक्षा की दृष्टि कौन से हर एक मानक पर हम हैं तैयार पर बीते 15 दिनों से अनुमति की कोई भी सूचना न प्राप्त होने से हूं दुखी वहीं अंत में विधायक ढुल्लू ने कहा हमारी आगरा और अनुभूति को स्वीकार करें जिला प्रशासन और राज्य सरकार जिससे लोगों की आस्था और यह कार्यक्रम सफल हो.