Saturday, October 5, 2024
HomeधनबादJORAPOKHAR : स्व. अनिरुद्ध प्रसाद को सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई,...

JORAPOKHAR : स्व. अनिरुद्ध प्रसाद को सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई, आश्रित के नियोजन को लेकर लिखित सहमति पर संयुक्त मोर्चा ने किया आंदोलन समाप्त

DHANBAD : सेल जीतपुर कोलियरी के बत्ती घर में केंपलेप वितरक के पद पर कार्यरत अनिरुद्ध प्रसाद 45 वर्ष की जीतपुर श्मशान घाट में बुधवार को हुई अंत्येष्टि ,सैकड़ों लोगों ने दी उन्हें अंतिम विदाई । झातव्य हो कि सेल कर्मी कार्य के दौरान मंगलवार को कार्यस्थल पर मूर्छित होकर गिर पड़े जिन्हें बेहतर उपचार के लिए बोकारो बीजीएस अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई । मृतक के आश्रित को नियोजन दिलाने को लेकर संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन की । प्रबंधन के साथ वार्ता में अनिरुद्ध प्रसाद के पुत्र संदीप कुमार को पन्द्रह दिनों के अंदर वांछित दस्तावेज जमा करने के उपरांत नियोजन देने की लिखित सहमति पर आंदोलन समाप्त हुआ । वार्ता में महा प्रबंधक खनन बदल मंडल राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ शाखा अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, इंटक के सचिन सिंह राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा, जनता मजदूर संघ (कुन्ती गुट ) के राजकुमार सिंह, जमसं के बच्चा गुट विकास सिंह,सागीर अंसारी, सुरेश सिंह, इस्लाम अंसारी आदि शामिल थे । पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव जीतपुर ऊपर दौड़ा पहुंचते ही पत्नी सुनीता देवी पुत्र संदीप कुमार पुत्री सुजाता कुमारी एवं श्वेता कुमारी के करूण क्रंदन हर किसी की ऑखे नम कर रही थी ।पत्नी दहाड़ मार कर रो रही थी बार-बार बेहोश हो जाने से पानी छिड़कर उन्हें होश में लाया जा रहा था ,पूरे मोहल्ले वालों के आंखों में आंसू थे । प्रबंधन की ओर बोनावॉलेंट फंड की राशि मृतक के आश्रित को भुगतान की गई ।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments