DHANBAD | धनबाद के हीरापुर हरि मंदिर प्रांगण में 9 जुलाई को बंगाली कल्याण समिति ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चले शिविर में दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने 60 लोगों के स्वास्थ की जांच की. हार्ट, हड्डी, मेडिसिन, ब्लड टेस्ट, ईसीजी समेत कई अन्य बीमारियों का चेकअप किया गया. बंगाली कल्याण समिति के डिप्टी सेक्रेटरी तन्मय चटर्जी ने बताया कि मिशन हॉस्पिटल के डॉ तपन कुमार, डॉ विमल कुमार व डॉ तारक नाथ ने मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिए. शिविर में हीरपुर व आसपास के क्षेत्र से लोग आए. ज्यादातर हार्ट की शिकायत लेकर पहुंचे थे.
Related Posts
गौशाला ओपी के अंतर्गत कांड्रा सरकारी मिडिल स्कूल के समीप रहने वाले संदीप महतो के घर चोरों ने लाखों के चोरी की घटना को दिया अंजाम
घरवालों की ओर से आवेदन दिया गया, जिसमें बताया गया कि 22 जुलाई को समय 02:00 से दोपहर में अपनी माँ के साथ बाहर का दरवाया को ताला लगाकर बर्नपुर अपने काम करने के लिए चले गए। दो अगस्त को सुबह चाचा आनंद महतो दूरभाष से सूचित किया कि घर का मुख्य दरबाजा में लगा ताला टुटा हुआ है।
DHANBAD : अमन सिंह हत्याकांड के आरोपी विकास बजरंगी के सीने-पेट में उठा दर्द, एसएनएमएमसीएच के सीसीयू में भर्ती
सदर अस्पताल में विकास बजरंगी का इलाज शुरू किया गया. उसे पहले गैस का इंजेक्शन दिया गया. दर्द कम नहीं होने पर दर्द का इंजेक्शन दिया गया. इसके बाद भी दर्द कम नहीं होने पर उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. जांच के बाद विकास को सीसीयू में भर्ती कर लिया गया है.
DHANBAD | रेलवे स्टेशन पर मिले लावारिश बच्चे का भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने जाना हाल
DHANBAD | रेलवे स्टेशन के समीप बीते दिनों जख्मी हालत में मिले बच्चे का भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह…