धनबाद। धनबाद महिला थाना और बाघमारा महिला थाना को मॉडिफिकेशन किया जायेगा. महिला थाना को इस रूप में ढालने का प्रयास है कि यह थाना कम, सर्विस सेंटर ज्यादा लगे. इसे भावनाओं के अनुरूप तैयार करना है। उक्त बातें बोकारों प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेन्द्र झा ने पत्रकारों से कही. डीआईजी ने बुधवार को महिला थाना की सौंदर्यीकरण को लेकर धनबाद और बाघमारा दोनों ही महिला थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि शिकायत लेकर आनेवाली महिलाओं के कांसलिंग के लिए बेहतर हॉल, उनके बैठने की व्यवस्था, महिलाओं के साथ आनेवाले बच्चों की सुरक्षा यह तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया जाना है. इसे लेकर कार्य बहुत जल्द आरम्भ कर दिया जायेगा. इसके अलावा डीआईजी ने यह भी कहा कि महिला थाना का माहौल ऐसा होना चाहिए कि कोई भी पीड़िता महिला थाना में आए तो यहां के पदाधिकारी को उनसे अपनों की तरह व्यवहार करना चाहिए। बातचीत के दौरान पीड़िता को लगे की महिला थाना के पदाधिकारी उनसे स्नेह रख रहे हैं। हर पीड़िता के साथ न्याय होना चाहिए। तभी पुलिस के प्रति लोगों के भीतर विश्वास जगेगा। मौके पर एसएसपी एचपी जनार्दनन, ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार, सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार, महिला थाना की थाना प्रभारी मीनू कुमारी आदि मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD | धनबाद SDM कोर्ट कैंपस में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
DHANBAD | अवैध अतिक्रमण को लेकर धनबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहें अभियान के तहत सोमवार को भी अतिक्रमण…
DHANBAD | 6 अगस्त को राष्ट्रीय युवा कार्यशाला का आयोजन धनबाद में
DHANBAD | सोमवार को यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीताम्बर दास एवं युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश यादव…
Dol Mahotsava : चंदन स्टूडियो ने राजेंद्र सरोवर में आयोजित की दोल उत्सव, बंगाली सांस्कृतिक का अद्वितीय पर्व
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर सिंफर के पूर्व निदेशक एवं लिंडसे क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिंहा एवं उनकी पत्नी क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्य शर्मिला सिंहा ,धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल एवं उनकी पत्नी विणा अग्रवाल उपस्थित थी, साथ ही बीबीएमकेयू के बांग्ला विभागाध्यक्ष शर्मिला बनर्जी, आर्ट एंड कल्चर के हेड ताप्ती चक्रवर्ती, बंगाली कल्याण समिति के सचिव कंचन दे, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सचिव गोपाल भट्टाचार्य, वार्ड नंबर 25 के पार्षद प्रिया रंजन, कवि तपन राय, दुर्गा मंदिर रिलिजियस चैरिटेबल ट्रस्ट से बरनाली सेनगुप्ता, झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति से रीना मंडल, हेमंत मंडल, व अन्य उपस्थित थी।