DHANBAD | शनिवार 1 जुलाई को बांग्ला भाषा भाषी एकता मंच के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस स्टील गेट हीरक पॉइंट के पास हिल व्यू होटल में किया गया। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सिंदरी के पूर्व विधायक फूलचंद मंडल उपस्थित थे. इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए सभी ने कहा कि झारखंड में जो बांग्ला भाषा का आंदोलन हो रहा इसको सफल बनाने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने प्रेस के माध्यम से कहा कि झारखंड का बांग्ला भाषा भाषी झारखंड के मूलवासी है. झारखंड का रेलवे स्टेशन बांग्ला भाषा में लिखा हुआ था. उसको एक साजिश के तहत मिटा दिया गया है. उन्होंने रेल मंत्री को पत्राचार किया, जिसमें झारखंड के तमाम रेलवे स्टेशनों को बांग्ला में लिखा जाए और उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री को भी पत्राचार किया है कि अविलंब संज्ञान में ले की अविलंब बांग्ला भाषा भाषी के सम्मान के लिए विचार किया जाए। साथ ही साथ कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री से मांग किया गया कि प्राथमिक स्तर से उच्च विद्यालय तक सभी विद्यालय में बांग्ला पठन-पाठन चालू किया जाए तमाम विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति किया किया जाए, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक फूलचंद मंडल, डेंगू ठाकुर, रेखा मंडल, रीना मंडल, सोलन मंडल, कल्याण भट्टाचार्य राणा चट्टराज, सुशोवन चक्रवर्ती, आशीष मंडल, सूरजीत चंद्रा,सोमनाथ चक्रवर्ती,धीरज शर्मा आदि लोग शामिल थे।
Related Posts
DHANBAD | धनबाद के मेंटर बापी घोषाल ने फोटोग्राफरों को लाइव वर्कशॉप में बारीकी से दिया प्रशिक्षण, फोटोग्राफर्स एसोसिएशन का पहला वेडिंग फोटोग्राफी वर्कशॉप का जामताड़ा में सफल आयोजन
DHANBAD | फोटोग्राफी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले फोटोग्राफर के लिए एक एक अच्छे प्लेटफार्म के रूप…
DHANBAD | बंगिया संगीत परिषद की वार्षिक चित्रांकन परीक्षा में तूलिका आर्ट के विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर
DHANBAD | बंगिया संगीत परिषद कोलकाता से मान्यता प्राप्त संस्था तूलिका आर्ट एकेडमी लायकडीह की वार्षिक परीक्षा का आयोजन नगर…
DHANBAD | विश्व मधु मधुमेह दिवस पर डायबिटीज रन एवं हेल्दी फूड का आयोजन
DHANBAD | विश्व मधुमेह दिवस पर 14 नवंबर को रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ डायबिटीज एवं जिले के कई स्वयंसेवी…