DHANBAD | बंगला भाषा-भाषी के सम्मान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का आभार, राज्यसभा सांसद के मांग को शिघ्र किया जाए पूरा:बांग्ला भाषा-भाषी एकता मंच

DHANBAD | शनिवार 1 जुलाई को बांग्ला भाषा भाषी एकता मंच के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस स्टील गेट हीरक पॉइंट के पास हिल व्यू होटल में किया गया। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सिंदरी के पूर्व विधायक फूलचंद मंडल उपस्थित थे. इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए सभी ने कहा कि झारखंड में जो बांग्ला भाषा का आंदोलन हो रहा इसको सफल बनाने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने प्रेस के माध्यम से कहा कि झारखंड का बांग्ला भाषा भाषी झारखंड के मूलवासी है. झारखंड का रेलवे स्टेशन बांग्ला भाषा में लिखा हुआ था. उसको एक साजिश के तहत मिटा दिया गया है. उन्होंने रेल मंत्री को पत्राचार किया, जिसमें झारखंड के तमाम रेलवे स्टेशनों को बांग्ला में लिखा जाए और उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री को भी पत्राचार किया है कि अविलंब संज्ञान में ले की अविलंब बांग्ला भाषा भाषी के सम्मान के लिए विचार किया जाए। साथ ही साथ कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री से मांग किया गया कि प्राथमिक स्तर से उच्च विद्यालय तक सभी विद्यालय में बांग्ला पठन-पाठन चालू किया जाए तमाम विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति किया किया जाए, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक फूलचंद मंडल, डेंगू ठाकुर, रेखा मंडल, रीना मंडल, सोलन मंडल, कल्याण भट्टाचार्य राणा चट्टराज, सुशोवन चक्रवर्ती, आशीष मंडल, सूरजीत चंद्रा,सोमनाथ चक्रवर्ती,धीरज शर्मा आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *