DHANBAD | बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के सभी जिलों के प्रतिनिधिमंडलों की बैठक 18 जून को रांची में

DHANBAD | रविवार को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक बैठक सरायढेला स्थित रेखा मंडल के आवास में हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने कहा कि समिति की ओर से 18 जून को हमलोग रांची यूनियन क्लब ने झारखंड के सभी जिला के प्रतिनिधिमंडल एक बैठक करेंगे। उस बैठक में झारखंड के तमाम बांग्ला भाषा-भाषी एकजुट होकर इस बारे में चिंतन-मंथन करेंगे कि कैसे बांग्ला भाषा का पठन-पाठन हो, कैसे शिक्षकों की नियुक्ति हो। केंद्रीय सचिव रेखा मंडल ने कहा कि बीसीसीएल के गेस्ट हाउस में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जो गाड़ी कचरा खाना में रखा हुआ है उसे आज के बैठक में स्कोर लेकर एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि सीएमडी जल्द से जल्द इस गाड़ी को मरम्मत करके म्यूजियम में रखने का काम करें।अन्यथा हम लोग आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। बैठक में मुख्य रूप से रेखा मंडल,कल्याण भट्टाचार्जी ,राणा चट्टराज,सुशोभन चक्रवर्ती, कल्याण राई,रघुनाथ राय, टनी बनर्जी,सपन मुखर्जी आदि लोग शामिल थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp