
KATRAS | धनबाद बार चुनाव में महासचिव पद पर पुनः जीत दर्ज करने वाले अधिवक्ता जितेंद कुमार का कतरास थाना चौक पर जागो संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव समेत दर्जनों लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर चुन्ना यादव जितेंद कुमार को मुंह मीठा कराकर और माल्यार्पण कर जीत की बधाई दी। मौके पर अनिल केडिया, बबलू बर्मन, जावेद रजा, चिंटू खंडेलवाल, अमरनाथ स्वर्णकार, लक्की जैन, प्रशांत सिंह, अयोध्या ठाकुर, सन्नी भगत, प्रिंस गुप्ता, संजय साव, मोहन कुमार, पिंटू अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, रॉकी जैन आदि ने भी माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।