धनबाद : जिले में बिजली विभाग के लापरवाही के कारण भूली बस्ती स्थित धनबाद के महत्वपूर्ण रोड 8 लेन में एक बड़ा हादसा होने से बचा समय रहते स्थानीय लोगों ने सतर्कता के कारण बाल बाल बचे। जबकि इस मामले को लेकर स्थानीय लोगो ने कई बार नावाडीह सब स्टेशन का लापरवाही का मामला बताया है। 8 लेन सड़क के ऊपर से पार किया गया जिसके बाद बिजली के तार रोड के ऊपर गिर गया इस कारण आवागमन बंद हो गई। जहां पर बिजली के तार गिरी थी उसके सामने ही पेट्रोल से भरा टैंकर चपेट में आने से बाल-बाल बचा। ड्राइवर के सूझबूझ के कारण गाड़ी रोक लिया गया और हादसा होने से बच गया तब तक सड़क पर लंबी कतार गाड़ियों की लग चुकी थी। ऑफिस समय होने के कारण रोड में लोगों का आना-जाना लगा हुआ था लगभग 2 घंटे तक रास्ता बंद रहा लोगों के सूचना देने पर बिजली विभाग के लोगों ने आकर तार को काट कर हटाया। गौरतलब है कि बिजली विभाग के कर्मचारी पोल पर चढ़कर तार काट रहे थे उसे समय उनके पास सेफ्टी को लेकर ना हेलमेट थी ना ग्लब्स था। बिना सेफ्टी के बिजली विभाग में काम कर रहे थे। यह भी एक लापरवाही देखने को मिला हालांकि तार को काट के अलग कर दिया गया है। सड़क पर गाड़ी आवागमन सुचारू रूप से सञ्चालन शुरू कर दी गई है।
Related Posts
पर्यावरण दिवस पर बीबीएम कॉलेज बलियापुर में पौधारोपण
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद (वार्ता संभव): सोमवार को बीबीएम कॉलेज बलियापुर…
आरोपी को पकड़ने में मधुबन थाना जेएसआई ने दिखाई दिलेरी, थानेदार ने छोड़ा, आरोपी थाना से निकलते हुए फ़ोटो हुआ वायरल
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp बाघमारा: खरखरी कोलियरी चानक में बिजली काटे जाने…
टुंडी विधायक मथुरा महतो ने धान खरीद का किया उद्घाटन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद (वार्ता संभव): सोमवार को हरिहरपुर- कोरकोटा पैक्स…