DHANBAD | बरनवाल युवा मंच का रक्तदाता सम्मान समारोह सह रक्तदान शिविर का आयोजन

DHANBAD | मंगलवार को मटकुरिया स्थित दुर्गा मंडप भवन में बरनवाल युवा मंच धनबाद शाखा ने रक्तदाता सम्मान समारोह सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसबीआई के उप प्रबंधक विजय कुमार, मनोज कुमार जनरल सेक्रेट्री एसबीआई आरबीओ, शिवेंद्र सिंह बैंक मोड़ मंडल अध्यक्ष, वेद प्रकाश दुबे अध्यक्ष लोकहक मानव सेवा परिषद को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा बरनवाल युवा मंच को मैं बधाई और शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने अपने प्रयासों से यह रक्तदान शिविर लगाया है और इसी रक्त से मानव के जीवन को बचाया जाता है रक्त निर्माण करने की दुनिया में कोई विकल्प नहीं है और ना ही कोई फैक्ट्री होती है एक इंसान के रक्तदान से ही दूसरे इंसान की जान बचाकर स्वस्थ किया जाता है इस कड़ी में रक्तदान शिविर लगाकर बरनवाल युवा मंच के प्रयासों और प्रयत्न कि मैं प्रशंसा करता हूं। एसबीआई के उप प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि बरनवाल युवा मंच के रक्तदान शिविर जैसी सामाजिक कार्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। बरनवाल युवा मंच के मनोज कुमार बरनवाल ने कहा हर वर्ष में अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता हूं.रक्तदान करने से मनोवैज्ञानिक संतुष्टि मिलती है और हमने रक्तदान के लिए समाज को जागृत करने का एक प्रयास किया है। उन्होंने आगे कहा शादी की सालगिरह पर रक्तदान शिविर लगाने जैसा सामाजिक कार्य करने से मैं और मेरी पत्नी को बहुत ही आत्मिक खुशी मिली है। मेरी सभी से आग्रह है कि एक अंतराल में रक्तदान करें और एक अस्वस्थ इंसान को स्वस्थ करने की दिशा में एक सार्थक पहल प्रयास करें। 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में 36 यूनिट रक्तदान लोगों ने किया.रक्तदान के उपरांत रक्त दाताओं को मोमेंटो सर्टिफिकेट,टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया.डोनेट हुए ब्लड को पीएमसीएच एवं एशियन हॉस्पिटल ब्लड बैंक को दिया गया। रक्तदान शिविर में श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी मटकुरिया बरनवाल महिला मंच एवं लोक हक मानव सेवा काउंसिल के सदस्यों सुनील कुमार बरनवाल सचिव,सुभाष बरनवाल, समरेंद्र प्रसाद,रणधीर बरनवाल, प्रवीण बरनवाल, राजेश बरनवाल, चंद्रभूषण वर्णवाल,नवीन बरनवाल, भुवनेश्वर प्रसाद बरनवाल, आनंद वर्णवाल, दिलीप बरनवाल, सुनीता बरनवाल, पुष्पा कुमारी, भव्या बरनवाल,साधना बरनवाल का सराहनीय योगदान था.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *