Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD : श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा का 22 दिसंबर को भजन...

DHANBAD : श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा का 22 दिसंबर को भजन संध्या का होगा भव्य आयोजन

धनबाद: 132 वाँ माह, गौरवशाली 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा,हीरापुर के तत्वाधान में आगामी 22 दिसम्बर को हीरापुर पार्क मार्केट स्थित पार्क प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की शनिवार को अग्रसेन भवन, हीरापुर में मीडिया को जानकारी देते हुए कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि उक्त भजन संध्या कार्यक्रम में पूरे देश भर में विख्यात सुप्रसिद्ध भजन गायिका बरेली निवासी अंजलि द्विवेदी,अमृतसर पंजाब से तेज़ी ब्रदर्स एवं धनबाद के स्थानीय भजन गायक विवेक अग्रवाल अपनी अपनी भजनों से कोयलांचल के समस्त श्याम प्रेमियोँ को भाव भिभोर कर श्रीश्याम प्रभु को रिझाने का प्रयास करेंगे।श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा समिति द्वारा कार्यक्रम की सफलता एवं भव्यता हेतु पूरे जोरशोर से तैयारी की जा रही है। श्याम प्रेमियों के सुविधा हेतु भजन स्थल पर बाधा रहित डॉम पंडाल,बुजर्गों के लिए सोफा एवं कुर्सियों, पेयजल,अस्थायी प्रसाधन,अकासमिक चिकित्सा केंद्र के साथ साथ उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की जा रही है।कार्यक्रम में श्रीश्याम प्रभु का भव्य दरबार,मनोहारी सृंगार,पुष्प वर्षा,चाँदी निशान के साथ साथ छप्पन भोग,गोंद लड्डू भोग,पान भोग,बुंदिया सवामणी,श्रीश्याम रसोई इत्यादि भी चढ़ाया/लगाया जाएगा।श्रीश्याम ध्वजा पद यात्रा के तत्वावधान में 22 दिसम्बर को ही प्रातः 06 बजे 1111 (इग्यारह सौ इग्यारह) निशान लेकर श्रीश्याम सेवक हीरापुर स्थित श्याम मंदिर से झरिया में विराजे श्रीश्याम प्रभु के चरणों मे अर्पित करेंगे। उक्त निशान शोभा यात्रा में लगभग 2000 श्याम प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है,शोभा यात्रा के आगे आगे 21 स्कूटी में नारी शक्ति आगे आगे भगवा साफा, पट्टी या झंडा लिए आगे आगे चलेंगी, भजनों की वर्षा में भींगेते हुए श्याम प्रभु की आराधना करते करते सभी निशान यात्री पैदल ही धनबाद झरिया मुख्य मार्ग से श्याम मंदिर झरिया तक जाएंगे।
भजन संध्या कार्यक्रम के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल,सचिव विनय अग्रवाल,कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के साथ साथ एक समिति का भी गठन किया गया है।प्रेस वार्ता में कृष्णा अग्रवाल,रमेश रिटोलिया, सूरजभान अग्रवाल,बासुदेव कारिवाल,ऋषिपाल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल,सुशील अग्रवाल, संजय गोयल,संदीप कटेसरिया ढिल्लू,विनय अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,रविन्द्र गोयल, पंकज भुवानिया,ललित अग्रवाल,दिनेश मोदी,अजय तायल,संकित मित्तल,अरुण केजरीवाल,मोहित अग्रवाल,अजय मित्तल,विकाश अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,ललित मोदी,राजीव जिन्दल,अंजनी सिंघल,राजकुमार साव,विकाश सिंह चौधरी,दिलीप गोयल,सन्नी अग्रवाल,आशीष जिंदल,राघव अग्रवाल,परमानन्द राय आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments