DHANBAD | सेंट्रल हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफों ने आंदोलन में जाने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि उनके ऊपर मरीजों की देखभाल का अतिरिक्त बोझ प्रबंधन द्वारा डाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफों की काफी कमी है. जिसके कारण यहां कार्यरत नर्सेज को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों की देखभाल करने का अतिरिक्त बोझ प्रबंधन के द्वारा दिया जा रहा है. जिसे लेकर सेंट्रल हॉस्पिटल के नर्सिंग एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. सनद रहे की चार अप्रैल 2019 को तीन चार महीने के अंदर मांगें पूरी करने का आश्वासन प्रबंधन ने दिया था. सात महीने बाद भी प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके कारण सेंट्रल हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफों में प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है. नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी ने क्या कहा: नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन सालों से अस्पताल में नर्सों की कमी है. पूर्व में नर्स की संख्या 200 थी, जो अब घटकर करीब 100 के आस-पास पहुंच गई है. ज्यादातर नर्स रिटायर हो चुकी हैं. नर्सेज की कमी के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में काम करने वाले नर्सेज को बीमार होने के बाद भी छुट्टी नहीं दी जा रही है. नर्सेज के ऊपर मरीजों की देखभाल का काफी दबाव है. नर्स की बहाली करने की मांग पिछले दो सालों से: नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन नर्सिंग स्टूडेंट से मरीजों की देखभाल करना चाहती है. नर्सिंग स्टूडेंट्स पूरी तरह से जानकार नहीं हैं, उनका कोर्स अभी पूरा नहीं हुआ है. नर्सिंग स्टूडेंट्स से मरीजों की देखभाल करना जान से खिलवाड़ करने जैसा है. बीसीसीएल प्रबंधन से नर्स की बहाली करने की मांग पिछले दो सालों से की जा रही है, अब तक समाधान नहीं हुआ. हर साल नर्सेज डे पर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा उन्हें आश्वासन मिलता है. एसोसिएशन ने मांगें पूरी नहीं होने पर स्ट्राइक पर जाने की चेतावनी दी है. अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग एसोसिएशन ने शुक्रवार 29 सितंबर को प्रदर्शन किया है. सेंट्रल हॉस्पिटल के सीएचओ ने क्या कहा: वहीं मामले को लेकर सेंट्रल हॉस्पिटल के सीएचओ आरके ठाकुर ने बताया कि आउटसोर्सिंग पर नर्सेज की बहाली को लेकर टेंडर प्रक्रिया की गई है. इसका समय 19 सितंबर से 10 अक्टूबर तक है. 10 अक्टूबर के बाद बीसीसीएल टेंडर के तहत एजेंसी का सेलेक्शन करेंगी. चयनित एजेंसी के द्वारा 122 नर्सेज को अस्पताल में बहाल किया जाना हैं. फिलहाल अस्पताल में 107 नर्सेज हैं. इसके अलावे 120 स्टूडेंट्स अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही हैं.
Related Posts
TOPCHANCHI | FOLLOW UP: साहोबहियार HEALTH CENTRE पहुंची जांच TEAM, प्रभारी व जिप सदस्य से की पूछताछ
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | धनबाद सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा द्वारा…
गौशाला ओपी के अंतर्गत कांड्रा सरकारी मिडिल स्कूल के समीप रहने वाले संदीप महतो के घर चोरों ने लाखों के चोरी की घटना को दिया अंजाम
घरवालों की ओर से आवेदन दिया गया, जिसमें बताया गया कि 22 जुलाई को समय 02:00 से दोपहर में अपनी माँ के साथ बाहर का दरवाया को ताला लगाकर बर्नपुर अपने काम करने के लिए चले गए। दो अगस्त को सुबह चाचा आनंद महतो दूरभाष से सूचित किया कि घर का मुख्य दरबाजा में लगा ताला टुटा हुआ है।
हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो 20 को मुख्यमंत्री आवास का होगा घेराव
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Dhanbad | टुंडी प्रखंड में सभी सहायक अध्यापकों…