DHANBAD | CENTRAL HOSPITAL में अब 100 रुपये में तीनों TIME मिलेगा भरपेट खाना, जल्‍द बनकर तैयार होगी CANTINE

DHANBAD | सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके ATTENDENT को अब भोजन के लिए भटकना नहीं होगा। अस्पताल परिसर में कैंटीन के लिए प्रबंधन ने टेंडर निकाला है। संबंधित AGENCY 3 जुलाई से पहले TENDER के लिए आवेदन कर सकते हैं। 4 जुलाई को क्रय समिति की ओर से टेंडर खोला जाएगा। दरअसल, सदर अस्पताल के मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई स्थाई तौर पर भोजन की व्यवस्था नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार सिंह के निर्देश के बाद अस्थाई तरीके से फिलहाल मरीजों को खाना मिल रहा है। अब अपना कैंटीन होने के बाद मरीजों को टेंडर के अनुसार चयनित एजेंसी को कैंटीन खोलने के लिए अस्पताल परिसर में जगह मिलेगी। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि संबंधित एजेंसी को कुक और कर्मचारी खुद रखना होगा। इसके अलावा यहां साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखना होगा। सर्फ के अनुसार यहां बाजार से कम कीमत पर खाना रखना है। बाहरी व्यक्तियों का कैंटीन में प्रवेश निषेध रहेगा। यहां केवल मरीज, अस्पताल के डॉक्टर -कर्मचारी और मरीज के अटेंडेंट खाना खा सकते हैं। एजेंसी को एक मरीज को तीन समय का खाना देना होगा। तीन समय के खाना के लिए प्रति मरीज स्वास्थ्य विभाग एजेंसी को 100 देगा। सुबह नाश्ता में एक अंडा, एक केला, 100 ग्राम सेव, एक बिस्किट, 4 ब्रेड और ढाई सौ मिलीलीटर दूध देना है। दोपहर के भोजन में 200 ग्राम चावल 30 ग्राम दाल, रोटी, सब्जी और 100 ग्राम दही देनी है। रात के खाना में 6 रोटी, 30 ग्राम दाल, 150 ग्राम मिक्स सब्जी देनी ह

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *