
DHANBAD | विश्व मधुमेह दिवस पर 14 नवंबर को रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ डायबिटीज एवं जिले के कई स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा डायबिटीज रन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिटी सेंटर से लेकर रणधीर वर्मा चौक मॉर्निंग वॉक के महत्व को प्रदर्शित करते हुए रन का आयोजन हुआ जिसमें जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक, रोटरी क्लब, लायंस क्लब के पदाधिकारी, अभय सुंदरी के बच्चों ने भाग लिया। इसका समापन गांधी सेवा सदन में हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ हुआ। मौके पर डायबिटीज के अध्ययन के लिए अनुसंधान सोसायटी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य डॉ एन के सिंह ने बताया कि यह रन ईट लेस वॉक मोर के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हुआ। आज मॉर्निंग वॉक में जिले के 20 से 30% लोग ही भाग लेते हैं डायबिटीज के रोकथाम के लिए लिए रेगुलर वॉक की जरूरत है। सुबह या शाम अगर समय मिले तो दोपहर में भी वॉक करके अपने को फिट रखा जा सकता है।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें