NIRSA | चिरकुंडा पुलिस ने 16 जून को सोनारडंगाल स्थित दो मसाला दुकानों अग्रवाल फूड प्रोडक्ट व राधेश्याम ट्रेडिंग कंपनी में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर मसाले में मिलावट का भंडाफोड़ किया है. टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मसालों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा. वहीं, पुलिस ने जीरा, गोलमिर्च, अजवाइन, मंगरैला, पोस्तादाना के पैकेट व सगुन लिखा खाली रैपर जब्त कर अपने साथ ले गई. छापेमारी से क्षेत्र के दुकानदारों में हडकंप है. इधर, अग्रवाल फूड प्रोडक्ट के मालिक प्रकाश कुमार अग्रवाल व उमा अग्रवाल ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया है. कहा कि यह मामला पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. यदि शिकायत थी, तो जिला फूड इंस्पेक्टर के साथ टीम आती और जांच करती. पुलिसिया रौब दिखाते हुए दुकान में जबरन घुसकर बदतमीजी करना उचित नहीं था. वहीं, उमा अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस की धक्का-मुक्की में वह गिर गईं. उनके पैर में चोट आई है. कहा कि आवासीय परिसर के निचले तल्ले पर दुकान है और उपरी तल्ले पर वह परिवार के साथ रहती हैं. पुलिस बिना महिला पुलिस के घर में जबरन घुस गई और बदतमीजी की. जबकि कारोबार से संबंधित सारे कागजात उनके पास मौजूद हैं. इधर, चिरकुंडा थाना के इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि उक्त दोनों दुकानों में मसाले में मिलावट कर बेचने की गुप्त शिकायत मिली थी. इसी के आधार पर कर्रवाई की गई. चिनप के मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त चिनप के सिटी मैनेजर की मौजूदगी में जांच की गई. सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Related Posts
नशीले पदार्थों के सेवन से इंसान अपनी विवेक खो देता है जीवित होते हुए भी मरणासन्न स्थिति में पड़ा रहता है : डॉ सुखनारायण
धनबाद : निरसा एगयरकुण्ड प्रखण्ड अंतगत शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत के कुमारधुबी हिंदी मघ्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को प्रता:…
DHANBAD : खुदिया नदी किनारे अधनंगी अवस्था में मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पंचेत पुलिस
महिला का शव अधनंगी अवस्था मिलने से क्षेत्र में कई प्रकार के चर्चा भी हो रहे हैं। वहीं लोगों का यह भी कहना है महिला विक्षिप्त थी। कुछ दिनों से यहां वहां घूम रही थी। मौत का कारण ठंड के रूप में भी देखा जा रहा है। इधर खबर पाकर पंचेत पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
NIRSA | पंचायत कमेटी गठन एवं सदस्यता के लिए आमसभा में उपस्थित हुए झामुमो के मुकेश सिंह
NIRSA | निरसा विधानसभा के निरसा प्रखंड अन्तर्गत पाण्डरा पश्चिम पंचायत पंचायत के मुस्लिम टोला में पंचायत कमीटी के गठन…