
PUTKI | भीषण गर्मी में अनियमित जलापूर्ति से अक्रोशित पुटकी एवं आस-पास के लोगों ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाल कर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया. मशाल जुलूस चेम्बर महासचिव के घर के सामने से निकला व पुटकी बाज़ार, थाना मोड़ होते हुए वापस प्रभु चौक आकर सभा में तब्दील हो गया. वक्ताओं ने अनियमित जलापूर्ति के लिए झमाडा को जिम्मेदार ठहराया व नियमित जलापूर्ति की मांग की. जलापूर्ति में सुधार नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी. जुलूस में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हीरा शर्मा, महासचिव मुर्तज़ा अंसारी, सह सचिव मो इम्तियाज़ उर्फ़ टीपू, शाहरुख़ खान, राजू अंसारी, निरंजन शर्मा, हुकुमचंद्र अग्रवाल, सुभाष वर्णवाल, राम प्रताप शर्मा, सरोज सोनी, इफ्तिखार आलम, सदानंद वर्णवाल, बबलू वर्णवाल, विकास सिंह चौधरी, नवीन, पंकज, आयुष आदि शामिल थे.