Dhanbad Congress News: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत निरसा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीएन यादव की नेतृत्व में निरसा विधानसभा के दो दिवसीय दौरा के दौरान आज रागांमाटी डांगासाल रांगामाटी, धरमपुर, उपचुरिया, भुरकुंडा, आमडांगा सहित विभिन्न पंचायत एवं गांवों में पहुंच कर पंचायत एवं मंडल कमेटी का गठन किया एवं सभी घरों में संगठन का झंडा लगाया गया,.
आज कार्यक्रम के बाद रात्रि में निरसा के माडमा पंचायत के माडमा गांव के पंचायत भवन में विश्राम होगी,तत्पश्चात कल भी विभिन्न पंचायत में भ्रमण कर पंचायत कमेटी एवं मंडल कमेटी का गठन किया जाएगा!उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी वतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे!
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संगठन सृजन कार्यक्रम के माध्यम से संगठन सशक्तिकरण अभियान चलाकर जिला के सभी प्रखंडों में नगरों में संगठन को मजबूत धारदार व सशक्त बनाने के साथ-साथ पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना लक्ष्य होगी!
आगे उन्होंने कहा कि संगठन सृजन कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड के पंचायत एवं गांवो में भ्रमण के दौरान पार्टी के विचारधारा में विश्वास रखते हुए लोग संगठन में जूट रहे हैं! आगे उन्होंने कहा कि लोगों का आज देश में मोदी सरकार से मोह भंग हुई है,देश में केंद्र सरकार और राजकता की स्थिति पैदा की है जनता आर्थिक संकटों से जूझ रही है. महंगाई चरम सीमा पर है,
बेरोजगारी में बेहताशा वृद्धि हुई है, महिलाओं के अत्याचार में बढ़ोतरी हुई है देश की जनता आज मोदी सरकार के चल चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है लोग आज कांग्रेस पार्टी को एक आशा और विश्वास के रूप में देख रही है और कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास जगा है और लोग संगठन से जुड़ रहे हैं!
आगे उन्होंने कहा कि संगठन सृजन कार्यक्रम केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के पुनर्गठन की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है कांग्रेस का संकल्प है हर गांव हर टोला और बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना है! जब कांग्रेस ग्राम पंचायत स्तर पर मजबूत होगी तो कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है! मौके पर निरसा प्रखंड के पर्यवेक्षक रवि रंजन सिंह सहित दर्जनों लोग मुख्य रूप से मौजूद थे!
