DHANBAD | CWA हजारीबाग मंडल के महासम्मेलन में बीके ठाकुर अध्यक्ष एवं सुभाष महतो बने सचिव

DHANBAD | जोराफाटक स्थित होटल क्रिस्टल में मुख्य जीवन बीमा सलाहकार का महासम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अथिति के रूप में सीडब्लूए के राष्ट्रीय महासचिव अक्षय रौटरे, विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नयन कुमार कमल, अतिथि के रूप में डिप्टी मैनेजर सीएलआईए धर्मेंद्र कुमार,ईस्ट सेंट्रल जोन के संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी सिंह उपस्थित थे।सभा को संबोधन करते हुए सभी अतिथियों ने कहा कि सीएलआईए चैनल को आगे बढ़ाने के लिए इस संगठन के माध्यम से पूरे देश में गुरु शिष्य सम्मेलन कराकर जागृत करने का काम किया जा रहा है।और यह चैनल तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि अपने अधिकार को पाने के लिए संस्था में अपने चैनल का परसेंटेज को बढ़ाना होगा।सभी अतिथियों ने अपने अपने तरीके से सीएलआईए आगे कैसे बढे इसके कई टिप्स दिए गए।इसके लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस सेमिनार में हजारीबाग मंडल के सभी शाखाओं के सीएलआईए ने भाग लिए।कार्यक्रम के अंत मे हजारीबाग मंडल की नई कमिटी का गठन हुआ।जिसमें विष्णु कांत ठाकुर अध्यक्ष, नरेश प्रसाद श्रीवास्तव, अशोक कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष ,सुभाष चंद्र महतो सचिव, शहेन्द्र कुमार सिंह, विश्वनाथ कुमार, संयुक्त सचिव, संजय कुमार बरनवाल कोषाध्यक्ष, राजेंद्र वर्मा कोऑर्डिनेटर, अखिलेश कुमार ट्रेन द ट्रेन के चेयरमैन एवं कार्यकारिणी के रूप में दिलीप विश्वकर्मा, जय प्रकाश मेहरा, विजय कुमार राय चुने गए ।सभी चयनित अधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।मंच संचालन कॉर्डिनेटर राजेन्द्र वर्मा ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *