धनबाद : कोयला भवन स्थित काॅमन्युटि हाॅल मे स्व किरण झा के पति डा० दिलीप झा के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वियाडा के पूर्व चैयरमेन विजय झा व कोयलांचल के जाने-माने प्रसिद्ध चिकित्सक डा० शिवानी झा ने संयुक्त रूप कल्चरल प्रोग्राम का उद्घाटन किया, कार्यक्रम का सफल संचालन स्व किरण झा के पति डा० दिलीप झा ने किया, इस अवसर पर सभी कलाकारो ने अपनी – अपनी हुनर का लोहा मनाया, कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यो ने तालियो की गड़गड़ाहट से कलाकारो का हौसला बढ़ाया, मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कंसारी मंडल,अधिवक्ता राम पुनीत चौधरी,डा० मिथिलेश झा, सासंद प्रतिनिधि शंकर चौहान, मलय हाजरा, सुशील वावेजा, अनुज सिंहा, राणा प्रताप चौहान, सोनू वावेजा, रंजन सिंह सहित सम्मानित डा० सहित गणमान्य व्यक्ति शामिल थे….
Related Posts
DHANBAD : विश्व विकलांग दिवस पर ‘पहला कदम’ ने निकाला दिव्यांगता जागरूकता रैली
पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा पांच दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक दिव्यांग जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली का शुभारंभ गोल्फ ग्राउंड में दीप प्रज्वलित कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया।
DHANBAD : एकल अभियान का प्रथम गौ ग्राम कुंभ 2023 का आयोजन: 23, 24 व 25 दिसंबर को गोल्फ ग्राउंड व न्यू टाउन हॉल में होगा तीन दिवसीय कार्यशाला, 17 दिसंबर को जागरूकता हेतु निकलेगी शोभा यात्रा
धनबाद नगर के लिए सौभाग्य का विषय है कि एकल गौ ग्राम योजना का अखिल भारतीय प्रथम गौ ग्राम कुंभ धनबाद नगर में आगामी 23, 24, 25 दिसंबर 2023 को आयोजित होने जा रहा है। धनबाद क्लब में मंगलवार को एकल अभियान के पदाधिकारियों ने एकल गौ ग्राम योजना का अखिल भारतीय प्रथम कुंभ की कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि गर्व हो रहा है कि आज जिस एकल विद्यालय की शुरुवात इसी धनबाद से 1989 से हुआ था।
DHANBAD | एजीजे 3 रजनीकांत पाठक की माता स्व. गिरिजा देवी की ओल्ड एज होम में मनाई गई 13वीं पुण्यतिथि
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | सबलपुर सहयोगी नगर स्थित बुजुर्गों का…