धनबाद : कोयला भवन स्थित काॅमन्युटि हाॅल मे स्व किरण झा के पति डा० दिलीप झा के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वियाडा के पूर्व चैयरमेन विजय झा व कोयलांचल के जाने-माने प्रसिद्ध चिकित्सक डा० शिवानी झा ने संयुक्त रूप कल्चरल प्रोग्राम का उद्घाटन किया, कार्यक्रम का सफल संचालन स्व किरण झा के पति डा० दिलीप झा ने किया, इस अवसर पर सभी कलाकारो ने अपनी – अपनी हुनर का लोहा मनाया, कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यो ने तालियो की गड़गड़ाहट से कलाकारो का हौसला बढ़ाया, मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कंसारी मंडल,अधिवक्ता राम पुनीत चौधरी,डा० मिथिलेश झा, सासंद प्रतिनिधि शंकर चौहान, मलय हाजरा, सुशील वावेजा, अनुज सिंहा, राणा प्रताप चौहान, सोनू वावेजा, रंजन सिंह सहित सम्मानित डा० सहित गणमान्य व्यक्ति शामिल थे….
Related Posts
DHANBAD : चिल्ड्रन एंड टींस की चार दिवसीय मेधा योगा-1 कार्यशाला रैमसन रेसिडेंसी धैया में सम्पूर्ण
इस कार्यक्रम मे किशोरों ने अत्यंत सरल व सहजता से प्राणायाम, योग, मानवीय मूल्य की ज्ञान प्राप्ति की और आर्ट ऑफ़ लिविंग की अनूठी लयबद्ध साँस प्रक्रिया – सुदर्शन क्रिया की भी अनुभूति की। स्टेज फीअर, एग्जाम प्रेशर, मन एकाग्र करने प्रणाली भी सीखी। निरंतर ध्यान के अभ्यास करने से मन शांत और जीवन मे कुशलता आती है।
धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह के कार्यालय प्रभारी ने जनसमस्या के निराकरण हेतु नगर आयुक्त को सौंपा मांग पत्र
धनबाद। लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा सिंह के आवासीय कार्यालय में प्राप्त हुए जन समस्याओं के आवेदन के आलोक में उनका…
हीरापुर पार्क मार्किट की एक दुकान में कल देर रात लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख
धनबाद : हीरापुर पार्क मार्किट की एक दुकान में बृहस्पतिवार की देर रात अचानक भीषण आग में बृहस्पतिवार की देर…