DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) एवं बीसीसीएल पदाधिकारियों के साथ झरिया मास्टर प्लान के उच्च जोखिम (हाई रिस्क) साइट्स की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी, जेआरडीए, बीसीसीएल के संबंधित एरिया एवं बीसीसीएल मुख्यालय से पदाधिकारी को शामिल कर बस्तीवार टीम का गठन किया जाएगा। टीम लिगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) व नन एलटीएच की सत्यापन स्थिति का आकलन करेगी। बैठक में उपायुक्त ने आवंटन एवं स्थानांतरण की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने राजस्व/ मौजा प्लान में सभी साइटों के सटीक स्थानों को बीसीसीएल द्वारा चिह्नित करने का निर्देश दिया। बैठक में कुसुंडा, पुटकी बलिहारी, बस्ताकोला, लोदना, ईस्ट झरिया, वेस्ट झरिया, बरोरा, ब्लॉक टू, कतरास, सिजुआ के उच्च जोखिम साइट्स की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, जिला कौशल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक श्री डी. मित्तल, महाप्रबंधक जेआरडीए श्री देवेन्द्र माहापात्रा, सिनियर मैनेजर सर्वे श्री यू.के. कर्माकर, बाघमारा, झरिया व पुटकी के अंचलाधिकारी, बीसीसीएल के विभिन्न एरिया के महाप्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts
Jharkhand Assembly Election 2024 || बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन को समाप्त करने का संकल्प लेकर चुनावी समर में कूदे सूरज महतो
Jharkhand Assembly Election 2024 || नामांकन दाखिल करने जा रहे प्रत्याशी के संग उमड़ा जनसैलाब कतरास (बाघमारा): समाजवादी पार्टी के…
DHANBAD | बंगला भाषा-भाषी के सम्मान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का आभार, राज्यसभा सांसद के मांग को शिघ्र किया जाए पूरा:बांग्ला भाषा-भाषी एकता मंच
DHANBAD | शनिवार 1 जुलाई को बांग्ला भाषा भाषी एकता मंच के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस स्टील गेट हीरक पॉइंट…
DHANBAD | विधायक ढुलू पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नेत्री कोर्ट में मुकरी
DHANBAD | बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाने वाली नेत्री गुरुवार को…