DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) एवं बीसीसीएल पदाधिकारियों के साथ झरिया मास्टर प्लान के उच्च जोखिम (हाई रिस्क) साइट्स की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी, जेआरडीए, बीसीसीएल के संबंधित एरिया एवं बीसीसीएल मुख्यालय से पदाधिकारी को शामिल कर बस्तीवार टीम का गठन किया जाएगा। टीम लिगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) व नन एलटीएच की सत्यापन स्थिति का आकलन करेगी। बैठक में उपायुक्त ने आवंटन एवं स्थानांतरण की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने राजस्व/ मौजा प्लान में सभी साइटों के सटीक स्थानों को बीसीसीएल द्वारा चिह्नित करने का निर्देश दिया। बैठक में कुसुंडा, पुटकी बलिहारी, बस्ताकोला, लोदना, ईस्ट झरिया, वेस्ट झरिया, बरोरा, ब्लॉक टू, कतरास, सिजुआ के उच्च जोखिम साइट्स की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, जिला कौशल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक श्री डी. मित्तल, महाप्रबंधक जेआरडीए श्री देवेन्द्र माहापात्रा, सिनियर मैनेजर सर्वे श्री यू.के. कर्माकर, बाघमारा, झरिया व पुटकी के अंचलाधिकारी, बीसीसीएल के विभिन्न एरिया के महाप्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD : पूर्व पार्षद स्व. प्यारे लाल महतो जी की 53 वीं जयंती मनायी गई, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो सहित सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम का शुभारंभ दिवंगत प्यारेलाल महतो के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी धर्मपत्नी कल्पना महतो तथा पुत्र अमित महतो,सुमित महतो ने पूजा-अर्चना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात पार्टी कार्यकर्ता, समाजिक कार्यकर्ता तथा अन्य लोगों ने उनके छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
DHANBAD | सांसद आवास में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का हुआ स्वागत-अभिनंदन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश…
DHANBAD : जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत, समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp ◆जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधानःउपायुक्त…