Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादNetaji Subhash Chandra Bose Jyanti : नेताजी ने देश सेवा में अपना...

Netaji Subhash Chandra Bose Jyanti : नेताजी ने देश सेवा में अपना पूरा जीवन किया था समर्पित-दिलीप सिंह

भूली। नेता जी स्पोर्टिंग क्लब एवं वोलेंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन ने भूली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी।इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया।जिसमें 40 यूनिट ब्लड संग्रह हुआ।इस जयंती समारोह में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो मुख्य अतिथि, समाजसेवी सह अध्यक्ष युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) दिलीप सिंह,इसराफिल लाला विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. आयोजकों की ओर से ढूलू महतो,दिलीप सिंह,इसराफिल लाला एवं सभी आगंतुक अतिथियों को सम्मानित किया गया।ढूलू महतो ने जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए नेता जी की जीविनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।साथ ही इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाये जाने की सरहाना की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए दिलीप सिंह ने कहा आज यानी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था। हर साल 23 जनवरी को उनकी जयंती मनाई जाती है। इस दिवस को पराक्रम दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है।नेताजी ने देश सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।इस जयंती समारोह पर ब्लड कैंप आयोजित करने के लिए दिलीप सिंह ने आयोजकों की खूब प्रशंसा की।उन्होंने कहा ब्लड कही से भी निर्माण नही किया जाता है, यह डोनेट से ही प्राप्त होती है। किसी जरूरतमंद की मौत ब्लड के आभाव में न हो इसके लिए समय समय पर कैंप लगाना आवश्यक है और इस कड़ी में नेता जी स्पोर्टिंग क्लब एवं वोलेंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन का यह प्रयास काबिले तारीफ है।समारोह को इसराफिल लाला एवं अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया. मौके पर खान,अध्यक्ष राणा दत्ता, सचिव पार्थो दा,दीपेश दत्ता, असीम दत्ता,सरजू सिंह, मनमोहन सिंह,संतोष सिंह, मानस रंजन पाल मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments