धनबाद: शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में बीसीसीएल के द्वारा साइबर सिक्योरिटी संबंधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र आदित्य प्रकाश को प्रथम, नमन कुमार को द्वितीय तथा आयुष नारायण एवं दिव्यांश चौधरी को तृतीय स्थान मिला। पुरस्कार विजेता आदित्य प्रकाश को सर्टिफिकेट सहित ₹2000 का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। द्वितीय पुरस्कार विजेता को नमन कुमार को सर्टिफिकेट तथा ₹1500 का पुरस्कार दिया गया। तृतीय स्थान पर रहे आयुष नारायण और दिव्यांश चौधरी को सर्टिफिकेट एवं ₹1000 से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य एवं सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एन. एन. श्रीवास्तव ने विजेता छात्रों को बधाई दी। पुरस्कार वितरण समारोह कोयला भवन में आयोजित हुआ।
DHANBAD : डीएवी कोयलानगर में साइबर सिक्योरिटी संबंधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
