Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD : अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने व जाति प्रमाण पत्र बनाने...

DHANBAD : अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने व जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर बेदिया जाति के लोगों ने रणधीर वर्मा चौक पर दिया धरना

धनबाद: मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड बांग्ला भाषा उन्नान समिति‍ द्वारा बेदिया जाति को राज्य में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने और उनका जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर धरना दिया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में बेदिया जाति की महिलाएं मौजूद रहीं और अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। पूरे मामले की जानकारी देते हुए झारखंड बांग्ला भाषा उन्नान समिती के संस्थापक बेगु ठाकुर  ने कहा कि बेदिया जाति को झारखंड में अनुसूचित जनजाति का दर्जा का मिलना चाहिए। ये लोग यहां के मूलवासी हैं बाबजूद इसके उनको उनका उचित अधिकार नहीं मिल पा रहा है । सारे आधिकारी भी मौन साधे हुए। इनके बच्चों का जाति प्रमाण पत्र भी नही बन पा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बेदिया जाति को उनका उचित अधिकार नही मिला तो हमलोग महा महिम राष्ट्रपति के पास जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments