धनबाद: बीसीसीएल अधिकारियों की पत्नियों द्वारा संचालित दीक्षा महिला मंडल की दो दिवसीय आनंद मेले का उद्घाटन धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया।
मौके पर बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता , दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता समेत महिला समिति से जुड़ी तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे । वहीं आनंद मेले में दिव्यांगों को व्हीलचेयर गरीब छात्रों को टैब एवं प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन एवं अन्य सामग्री निशुल्क वितरित की गई।
आनंद मिले में कुल 80 स्टाल लगाए गए हैं जिसमें महिला समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी शामिल है।
वही मीडिया से बात करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बताया कि महिला समिति का कार्य सराहनीय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद से महिला आरक्षण विधायक पारित करवा दिया है और इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा।
वहीं CMD की पत्नी मिली दत्ता ने बताया कि दीक्षा महिला समिति महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सदैव तत्पर रहती है सालों भर उनकी एक्टिविटीज चलती रहती है ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षित करना गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करना वृद्ध आश्रम की महिलाओं और वृद्धो की सेवा करना उनके प्रतिदिन के कार्यों में शुमार है इस आनंद मेला का उद्देश्य भी महिलाओं को सशक्त करना एवं थोड़ा बहुत इंजॉय करना भी है।