September 29, 2023

DHANBAD | सोमवार को धनबाद के परिसदन में प्रेस वार्ता आयोजित कर बाघमारा विधायक ने चुनौती देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार जो खुद के गरीबों का मसीहा और जल जंगल की जमीन की बात कर सत्ता में आई है अभी तक कितने विस्थापितों को नौकरी दिला पाई है यह साबित करे।सरकार और जब भी विस्थापित खुद अपने अधिकार और हक की मांग को लेकर लड़ाई लड़ते हैं उनके सफेदपोश गुंडों के द्वारा उन पर मुकदमा दायर कर उन्हें जेल भेज दिया जाता है। जल जंगल जमीन की बात करने वाली वर्तमान सरकार में सिर्फ लूट की छूट है।विस्थापन के मुद्दे पर इनकी पार्टी सांप सूंघ जाता उन्होंने आगे सीधे तौर पर कहा कि सरकार झारखंड खनिज संपदा की लूट की छूट दे रखी है आवाज उठाने वालों पर झूठा मुकदमा कर उन्हें शांत करवाया जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में उन्होंने दर्जनों लोगों को विस्थापन के बदले नौकरी दिलवाई है लेकिन वर्तमान सरकार एक भी विस्थापित को आज तक नौकरी नहीं दिला पाई। जिस गरीब गरीब का मसीहा बनकर और जंग जंगल की बात कर सकता ने सत्ता में आई थी सरकार शायद वह अपने उस गरीब को भूल गई है जनता बहुत जल्द जवाब देगी।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *