DHANBAD | धनबाद जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, मरीजों के बीच फल, जूस व खाद्य सामग्री किए गए वितृत

DHANBAD | सोमवार 02 अक्टूबर को धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। मौके पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने उनके तैल-चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

सभी कांग्रेसजनों ने सिटी सेंटर स्थित गांधी जी एवं शास्त्री जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित की। साथ ही इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पीएमसीएच में मरीजों के बीच फल, जूस एवं अन्य खाद्ध सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के महान विभूति थे। भारतीय इतिहास के स्वतंत्रता संग्राम में देश के लिए इनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान से भारतीय जनमानस को एक नई दिशा मिली।

देशहित में सदा समर्पित रहे गाँधी जी ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। गाँधी जी ने आजादी के संघर्ष में नमक डांडि मार्च, सत्याग्रह आन्दोलन जैसे अनेकों आन्दोलन कर आजादी दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया था। भारतीय इतिहास में इनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है। वे सादगी, सरल व ईमानदारी के प्रतीक थे। उन्होंनें अहिंसा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत करते हुये भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आज हम सभी को गाँधी जी के कृतित्व व व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लेने की दरकार है। आगे श्री सिंह ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी सच और सादगी की प्रतिमूर्ति थे, देश हित में शास्त्री जी का योगदान काफी महत्वपूर्ण था, वे देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने और उन्होंने उन कठिन परिस्थितियों में देश का नेतृत्व किया जब विदेशी ताकतें और दुश्मन हम पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा देकर भारतवर्ष में एकजुटता लाने का काम किया, वे अपने कार्यकुशलता के कारण देश में काफी लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे, देशहित और पार्टी की मजबूती के लिए उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है, वे स्वभाव से दृढ़ संकल्प और दृढ़ निश्चय व्यक्तित्व के धनी थे, हम सभी को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा देने की दरकार है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, योगेन्द्र सिंह योगी, राजेश्नवर सिंह यादव, माला झा, कयूम खान, सतपाल सिंह ब्रोका, सरफराज आलम, जावेद रजा, गुड्डु खान, राजू दास, पप्पु कुमार तिवारी, बब्लू दास, अनिल सिंह, शहजादा हुसैन, सूरजकान्त मिश्रा, गुड़िया देवी, मो.हारून, योगेश सिंह, बाबू अंसारी, फैस अहमद, जयप्रकाश चौहान, अनू पासवान, तबरेज खान, अनवर हुसैन, आशिश सिन्हा,अरविंद कुमार सैनी, इरफान खान समेत दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *