
KATRAS | पुराना श्याम बाजार सिजुआ निवासी कपड़ा व्यवसायी अशोक कुमार अग्रवाल-रश्मि अग्रवाल के पुत्र निकुंज अग्रवाल ने सीए फाईनल ग्रुप 2 की परीक्षा पास की है.पास करने पर पुरा परिवार हर्षित है. निकुंज को 221 अंक प्राप्त हुए है. निकुंज ने दसवीं -बारहवीे की पढ़ाई डी नोबिली स्कूल सिजुआ से की है. साथ ही मुंबई से एमबीए की डिग्री हासिल की है.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें