DHANBAD | धनबाद के खिलाड़ियों ने BOXING में जीते 2 स्वर्ण, 11 रजत व 14 कांस्य पदक

DHANBAD | झारखंड राज्य SUB JUNIOR एवं JUNIOR BOXING प्रतियोगिता में धनबाद के खिलाड़ियों ने दोनों वर्गों में उम्दा प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 11 रजत एवं 14 कांस्य पदक जीते. प्रतियोगिता का आयोजन 30 जून से 2 जुलाई तक खेल गांव बॉक्सिंग हॉल रांची में हुआ था. नेहाल कुमार, समीर अली अंसारी स्वर्ण पदक जीते, जबकि मुस्कान कुमारी, असता सिंह, गौरी कुमारी, अनुष्का सरकार, अनिमेष दुबे, सौरभ कुमार, दीपक कुमार, आरूष लोहरा, मुकेश महतो, प्रत्यूष, शुभम कुमार को रजत पदक मिला. रिया कुमारी, पुस्तिका रानी, संस्कार विश्वकर्मा, प्रियांशु सिंह, चंद्र प्रकाश नायक, शिवम कुमार ,रोवेन हेल ,ओम कुमार, सागर कुमार महतो, अंशिका भगत, अपर्णा कुमारी ,अनामिका नायक, अंजलि जयसवाल, प्रशांत कुमार ने कांस्य पदक जीत कर अपना परचम लहराया.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *