DHANBAD | जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह पर धनबाद के विकास में निष्क्रियता का आरोप लगाया है. जद यू के कार्यकर्ताओं ने बुधवार 26 जुलाई को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह का पुतला जलाया. इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने कहा कि सांसद पी एन सिंह धनबाद के विकास के विरोधी हैं. धनबाद से ट्रेन छिन गया, एम्स भी हाथ से चला गया. कोयला की राजधानी के नाम से मशहूर को एयरपोर्ट जरूरत है. मगर वह भी नसीब नहीं हुई. हालत यह है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद सांसद मौन धारण किए हुए हैं. उनकी निष्क्रियता के कारण धनबाद में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जदयू सांसद के इस रवैये का विरोध करती है. विरोध स्वरूप जिला जदयू ने आज उनका पुतला दहन किया है. इस मौके पर धनलाल दुबे, भगवानदास शर्मा रामस्वरूप यादव, राजू सिंह आदि मौजूद थे.
Related Posts
DHANBAD : लिंडसे क्लब में 17 से 19 दिसंबर तक पौष पार्बन उत्सव का होगा आयोजन
प्रेस वार्ता में क्लब के अध्यक्ष अमलेंदू सिंहा ने बताया कि प्रथम दिन 17 दिसंबर को संध्या 5 बजे पौष पार्बन उत्सव सह मेला का उद्घाटन होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद उपायुक्त एवं बीसीसीएल के सीएमडी को आने के लिए निमंत्रण दे आग्रह किया गया है।
DHANBAD | पुराना बाजार बैंक रोड में द ब्रांड शोरूम का हुआ उद्घाटन, शुभारंभ के मौके पर 50% से 80% तक की छूट
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | मंगलवार को न्यू टेक्वीला टेक विला,लवर…
DHANBAD:गैंगेस्टर अमन सिंह की हत्या की जिम्मेवारी उसी के गुर्गे आशीष रंजन उर्फ छोटू ने ली, परिजनों ने कहा- बड़ी साजिश रच हुई हत्या
धनबाद मण्डलकारा मे बंद शार्प शूटर एवं गैंगेस्टर अमन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी उसके पुराने गुर्गे आशीष रंजन ने ली है। आशीष रंजन एक समय अमन सिंह के लिए काम किया करता था। कुछ दिन पहले ही दोनों मे टकराव होने के बाद दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गया।