DHANBAD | जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह पर धनबाद के विकास में निष्क्रियता का आरोप लगाया है. जद यू के कार्यकर्ताओं ने बुधवार 26 जुलाई को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह का पुतला जलाया. इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने कहा कि सांसद पी एन सिंह धनबाद के विकास के विरोधी हैं. धनबाद से ट्रेन छिन गया, एम्स भी हाथ से चला गया. कोयला की राजधानी के नाम से मशहूर को एयरपोर्ट जरूरत है. मगर वह भी नसीब नहीं हुई. हालत यह है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद सांसद मौन धारण किए हुए हैं. उनकी निष्क्रियता के कारण धनबाद में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जदयू सांसद के इस रवैये का विरोध करती है. विरोध स्वरूप जिला जदयू ने आज उनका पुतला दहन किया है. इस मौके पर धनलाल दुबे, भगवानदास शर्मा रामस्वरूप यादव, राजू सिंह आदि मौजूद थे.
Related Posts
DHANBAD : कांग्रेस कमेटी के धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर से औपचारिक मुलाकात, हुई गुफ्तुगू
मीर ने धनबाद जिला में संगठन सशक्तिकरण अभियान को लेकर किए जा रहे हैं कार्यक्रम के प्रति सराहना की। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से एकजूटता के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया।
DHANBAD | सावन की पहली सोमवारी पर राजेंद्र सरोवर में होगी महाआरती
DHANBAD | सावन की पहली सोमवारी 10 जुलाई को है. इस विशेष अवसर पर झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन ने…
धनबाद का बंद कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने के लिए एकबार फिर हुई पहल || झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री इरफान अंसारी को इस बाबत धनबाद जिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
Dhanbad || धनबाद जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर ज्ञापन दिया। उप विकास आयुक्त से इस आलोक में विस्तृत रिपोर्ट…