October 2, 2023

DHANBAD | बढ़ती आबादी पर काबू पाने के लिए सरकार परिवार नियोजन कार्यक्रम चला रही है. सदर अस्पताल समेत 7 प्रखंडों में चल रहा है आयोजन, तीसरे दिन तक सिर्फ 3 महिलाओं ने ही कराया बंध्याकरण लाखों रुपए खर्च भी किए जा रहे हैं. इसके बावजूद लोगों की दिलचस्पी इसमें नहीं दिखाई दे रही है. 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर सदर अस्पताल में धूमधाम से शुरू हुए परिवार नियोजन मेला में लाभुक नहीं पहुच रहे है. आलम यह है कि तीन दिन बीत जाने के बाद अब तक नसबंदी के लिए एक भी लाभुक नहीं आए हैं. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल के अलावा लगभग 8 अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इस मेला का आयोजन किया गया है. अस्पताल सूत्रों की मानें तो सदर अस्पताल सहित अन्य 7 प्रखंडों में चल रहे इस मेले में प्रतिदिन लगभग 15 से 18 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जिसमे मेले के लिए लगाए गए टेंट, कुर्सी-टेबल एवं डॉक्टरों और 4 स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नाश्ता- पानी आदि शामिल है. मेले में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी प्रीति सिंह की मानें तो बीते 3 दिन में 3 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है. पांच महिलाओं ने पोस्टपार्टम इंट्रायूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस (पीपी आईयूसीडी) का लाभ लिया है. दो महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन, 7 महिलाओं ने आईयूसीडी और 850 पैकेट निरोध का वितरण किया गया है. जबकि पुरुष नसबंदी की संख्या अब तक शून्य है. पुरुष नसबंदी की बात सुनकर ही लोग यहां से चले जाते हैं. ज्ञातव्य हो कि यह मेला 31 जुलाई तक चलेगा. मेले का उद्घाटन धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया था. उन्होंने देश के लिए जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक बताया था और कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार कार्य कर रही है, जो आने वाले समय में सार्थक साबित होगा.

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *