DHANBAD | धनबाद की नई दिल्ली कॉलोनी के निवासियों को पानी भी नहीं हो रहा मयस्सर

देश की राजधानी के नाम से हैं मशहूर, मगर नारकीय जीवन जीने को विवश नई दिल्ली कॉलोनी के लोग

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | धनबाद में नई दिल्ली नामक एक कॉलोनी के लोग पानी के लिए दशकों से गुहार लगा रहे हैं. आजादी के सात और झारखंड अलग राज्य गठन के दो दशक बाद भी यहां के निवासियों के लिए न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है, न स्वास्थ्य की सुविधा. धनबाद के कोयला से बनी बिजली देश के प्रमुख शहरों को रोशनी मुहैया करा रही है. परंतु इस कॉलोनी के लोगों को मुक्कमल बिजली भी नसीब नहीं है. धनबाद शहर के एक छोर पर धनसार के वार्ड नंबर 33 में यह कॉलोनी खुद को उपेक्षित व असहाय महसूस कर रही है. वर्तमान सांसद के आवास से मात्र एक किलोमीटर दूर बसी है नई दिल्ली कॉलोनी. देश की राजधानी नई दिल्ली के नाम से मशहूर इस कॉलोनी के लोग नारकीय जीवन व्यतीत करने को विवश हैं.