धनबाद: लुबी सर्कुलर रोड स्थित धनबाद क्लब में 25 नवंबर को प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए दीपावली मिलन का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में धनबाद प्रेस क्लब के सचिव संजीव बीयोत्रा ने क्लब के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि दीपावली के बाद के हर वर्ष अगले शनिवार को क्लब का दीपावली मिलन का आयोजन होता है लेकिन इस बार दूसरे शनिवार को छठ पर्व एवं रविवार क्रिकेट विश्व कप के कारण इस वर्ष दीपावली मिलन 25 नवंबर को संध्या 8:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें ग्रैंड तंबोला का आयोजन किया गया है जिसमें तंबोला का दो राउंड होगा। दोनों राउंड में एक लाख एक-एक लाख और कुल मिलाकर 2 लाख के ग्रांटेड एश्योर्ड प्राइसेस होंगे। और साथ ही गवर्नमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त ग्रीन पटाखों की दर्शनीय आतिशबाजी शो होगी। और साथ ही स्क्रम्टियस फूड की व्यवस्था रहेगी जिसमें क्लब के मेंबर्स के लिए पूर्ण रूप से नि:शुल्क एंट्री होगी तथा क्लब के सदस्यों के साथ आए अतिथियों के लिए मात्र 300 रुपए एंट्री तय किया गया है। सचिव संजीव बेयोत्रा ने बताया कि क्लब में इस वर्ष 25 दिसंबर और न्यू ईयर में बहुत ही भव्य एवं शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसका थीम बच्चों पर आधारित होगा। प्रेस वार्ता में सचिव संजीव बेयोत्रा,डॉ अभिषेक, विकास शर्मा उपस्थित थे।
Related Posts
धनबाद:गोविंदपुर के वेडलॉक ग्रीन रिसॉर्ट में Summit-2023 शुरू
गोविंदपुर के वेडलॉक ग्रीन रिसॉर्ट में Tax Summit-2023 का सुबह 9 बजे आगाज़ हुआ। समिट के टेक्निकल सेशन को सीए…
CHHATH POOJA 2023 : रागिनी सिंह ने छठ पूजा के दूसरे दिन खरना का महाप्रसाद बनाकर शुरू किया अनुष्ठान
DHANBAD : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने अपने…
मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत शहीद शेख भिखारी कॉलेज परिसर में लगाए गए पौधे
Dhanbad | ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत…