DHANBAD | मंगलवार को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सतर्कता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद पाठक, पूर्व प्रोफेसर, आईआईटी (आईएसएम), धनबाद की उपस्तिथि में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा जीवन में नैतिकता और शासन के महत्व के बारे में बताया गया और नैतिकता को हमारे दैनिक जीवन में शामिल करने को कहा गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD : विवाह पंचमी महोत्सव एवम श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव महोत्सव
रामचरित्र मानस के विवाह प्रसंग की सामूहिक पाठ की गई जिसमें व्यास एच एन राय एवं बीएम शर्मा थे। एवं नूतंडीह के कई परायणी उपस्थित थे।तत्पश्चात कोईलांचल की प्रसिद्ध भजन गायिका वंदना झा उभरती हुई गायिका स्मृति ठाकुर एवं प्रसिद्ध गायक सुरेंद्र ओझा के द्वारा भजन एवं विवाह गीत का आयोजन हुआ साज बाज पर समाचार पत्र विक्रेता कैलाश राव एवं रामचंद्र पंडित ने सहयोग दिया। अंत में श्रीयुगलसरकर की सामूहिक आरती की गई एवम भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया जिसमे कोयलांचल के लगभग 500 श्रद्धालुओं ने भजन एवम प्रसाद का लाभ लिया।
DHANBAD : 21 और 22 नवंबर को हड़ताल को लेकर AIRF और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने किया गुप्त
DHANBAD : AIRF और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन केंद्रीय सखा के आवाहन पर आगामी 21 और 22 नवंबर को…