DHANBAD | सोमवार को जिला स्तरीय “स्कूल रुआर,2023” का आयोजन एसएसएलएनटी प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद में किया गया। जिसमें जिले के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी(बीआरपी), संकुल साधन सेवी(सीआरपी), प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया समेत अन्य उपस्थित हुए। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। राज्य साधन सेवी दिलीप वर्मा के द्वारा पीपीटी के माध्यम से पूरे 20 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दैनिक कार्यक्रमों का विस्तृत से चर्चा की गई। एडीपीओ विजय कुमार के द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम स्कूली शिक्षा का आधारशिला है। सभी बच्चे स्कूल आए और गुणवत्ता शिक्षा प्राप्त करें विभाग का यही उद्देश्य है। शिशु पंजी का अद्यतन करने एवं विद्यालय उसमें सभी आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों का नामांकन करने में शिक्षकों के सहयोग हेतु सभी मुखिया से अनुरोध किया गया।
Related Posts
DHANBAD : भाजपा का जनाक्रोश रैली को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया नौटंकी, कहा- भाजपा के अधिकतर नेता गौ तस्करी, कोयले के नाजायज धंधे व वसूली में हैं संलिप्त
भाजपा के लोग अपने काले कारतूत को छुपाने के साथ-साथ लोगों को दिग्भर्मित करने का काम कर रहो हैं। रधुवर सरकार में भ्रष्टाचार, लूट व नाजायज वसूली चरम सीमा पर थी। उक्त मामले को लेकर एक तरफ सरयु राय धनबाद में अपना मैदान तैयार करने का काम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा इस तरह का आन्दोलन कर अपने काले कारतूत को छुपाने के साथ-साथ लोगों को दिग्भर्मित करने का नंगा नाच अर रही है
DHANBAD | बदले गये धनबाद के 6 थाना व ओपी प्रभारी
DHANBAD | धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने जिला के आधा दर्जन थाना/ओपी प्रभारी बदले जाने का आदेश…
पुलिस की तैयारी | दुर्गोत्सव को लेकर धनबाद पुलिस की तैयारी, ड्रोन कैमरे के जरिए होगी मनचलों पर निगरानी
पुलिस की तैयारी | दुर्गा पूजा के मद्देनजर धनबाद एसएसपी ने आज पुलिस लाइन केंद्र में ब्रीफिंग की. जिसमें ट्रैफिक…