Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD : धनबाद नगर कमेटी के अध्यक्ष बने सनी सिंह:एनएसयूआई

DHANBAD : धनबाद नगर कमेटी के अध्यक्ष बने सनी सिंह:एनएसयूआई

धनबाद: बुधवार को धनबाद नगर इकाई का गठन किया गया। जिसमें सनी सिंह को अध्यक्ष और सुंदर कुमार को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को एक नई जिम्मेदारी सौंपा और उन्हें बताया कि इस नई जिम्मेदारी के साथ वह आगे क्या संगठन के लिए अपना योगदान करेंगे। जिस प्रकार पूर्व में सारे लोग संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे थे ठीक उसी प्रकार से उन्हें आगे भी संगठन के दिशा निर्देश अनुसार अपने कार्यों को पूरा करना है और संगठन के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ करके हिस्सा लेना है। उन्होंने बताया कि जिम्मेदारी के साथ-साथ सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को एक इकाई होने के नाते संगठन की गौरवशीलता को बढ़ाना है एवं अपनी जिम्मेदारी को कथा चकित रूप से उसका पालन भी करना है।धनबाद नगर अध्यक्ष सनी सिंह ने अपने सभी साथियों को बताया कि एक बड़े संघर्षशील कार्यो के बाद हम सबको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है तो उसके लिए मैं अपने सारे उच्च पदाधिकारी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हम सबको इस काबिल समझा और नई जिम्मेदारी हमें सौंपी।जिस प्रकार हमारी यह टीम एनएसयूआई के लिए कार्य करती आई है उसी प्रकार हम आगे भी अपना संगठन में योगदान करते रहेंगे।आगामी चुनाव को देखते हुए सनी सिंह ने यह कहा कि जिस प्रकार भी पार्टी दिशा तय करेगी, ठीक उसी प्रकार धनबाद नगर की टीम चुनाव कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी और पार्टी को आगे बढ़ाने में अपना संपूर्ण योगदान देगी।वहीं कई साथियों ने भी आज एनएसयूआई का दामन थामा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान नए सभी साथियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए संगठन के कार्य शैली को समझाया और उन्हें पूर्व में किए गए कई कार्यो के बारे में रूबरू करवाते हुए उन्हें बताया कि वह किस प्रकार संगठन में शामिल होकर खुद का विकास और संगठन को एक बेहतर गति प्रदान कर सकते हैंमौके पर एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान,धनबाद नगर अध्यक्ष सनी सिंह, उपाध्यक्ष सुंदर कुमार, धनबाद नगर महासचिव प्रिया गुप्ता,रोहित मंडल, शुभम कुमार,देवांश वर्मा, नगर सचिव अमन वर्मा,जीएन कॉलेज अध्यक्ष धनराज पंडित, उपाध्यक्ष अनिकेत कुमार, सचिव साहिबा वार्सिया, अदीबा आनम, कुणाल प्रसादमीडिया प्रभारी – राहुल राज मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

  1. Howdy! I simply want to offer you a huge thumbs up for the excellent information you’ve got right here on this post. I’ll be coming back to your website for more soon.

  2. Having read this I thought it was really enlightening. I appreciate you taking the time and effort to put this informative article together. I once again find myself personally spending a significant amount of time both reading and commenting. But so what, it was still worth it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments