DHANBAD | नगर निगम क्षेत्र में आवारा घूम रहे गोवंश को पकड़ कर गोशाला ले जाने के अभियान की शुरुआत अगले सप्ताह से होगी. इन पशुओं के मालिक यदि 15 दिनों के भीतर सही पहचान बता कर दावा प्रस्तुत नहीं करेंगे तो उन्हें सुदूर गांव के किसानों को सौप दिया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत एकल श्रीहरि गोग्राम योजना द्वारा की जा रही है. यह जानकारी शनिवार 30 सितंबर को प्रेस वार्ता में दी गई, जिसमें एकल अभियान श्रीहरि गो ग्राम योजना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केदार नाथ मित्तल ने सर्वप्रथम नगर निगम का आभार व्यक्त किया. उन्होंने धनबाद की सड़कों पर से कूड़ा कचरा व प्लास्टिक खा रहे गोवंश गौवंश को सुरक्षित करने की पहल को सराहनीय बताया. नगर निगम की इस पहल के तहत सभी आवारा गोवंश को पकड़ कर उन्हें सुरक्षित गोशाला में पहुंचाने का दायित्व एकल अभियान श्रीहरि गो ग्राम योजना को सौंपा गया है. इस योजना के तहत आवारा गोवंशों को आज से 1 सप्ताह की अवधि के उपरांत जब्त किया जाएगा और गोशाला पहुंचाया जाएगा. गोवंशों के कान में टैगिंग भी की जाएगी. गोवंश को जब्त करने के 15 दिनों तक अगर गो पालक उचित निशान बताने में सक्षम हुए तो उनको नगर निगम की तरफ़ से फ़ाइन कर एफिडेविट बनवा कर वापस किया जा सकता है. किंतु 15 दिन तक यह साबित नहीं कर पाए तो गाय को गोशाला से दूर सुदूर गांव के किसान को सौंप दिया जाएगा. मौक़े पर एकल श्रीहरि गो ग्राम योजना के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष तुषार कश्यप, कोषाध्यक्ष रोहित बजाज, एकल फ्यूचर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आयुष तिवारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Related Posts
DHANBAD | अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) जिलाध्यक्ष बनने पर अनिल को बधाई
DHANBAD | बुधवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) संगठन का अनिल कुमार शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर रंजन…
DHANBAD : मुंबई में आयोजित आर एस एस डी आई के वार्षिक सम्मेलन में धनबाद के डॉक्टर अजय पटवारी पुरस्कृत
DHANBAD : रिसर्च सोसायटी फोर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया ( आर एस एस डी आई) मुंबई में आयोजित वार्षिक…
धनबाद बैंक मोड़़ का स्पेंसर वैल्यू मार्केट का 10 सितंबर से होगा शटर डाउन,कर्मचारियों में मायूसी
धनबाद : दिल्ली के चांदनी चौक के नाम से विख्यात बैंक मोड़ स्थित सेंटर प्वाइंट का स्पेंसर वैल्यू मार्केट 10…